अपडेटेड 11 August 2025 at 09:30 IST
Udaipur Files Day 3: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म, तीसरे दिन दिखी हल्की सी ग्रोथ
Udaipur Files Day 3 Box Office Collection: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल से आगे बढ़ रही है। तीसरे दिन के आंकड़े और भी हैरान करने वाले हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Udaipur Files Day 3 Box Office Collection: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल से आगे बढ़ रही है। विजय राज अभिनीत इस फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो चुके हैं और आज चौथा दिन है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि तीन दिनों में फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' ने कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
भारत एस श्रीनाटे और जयंत सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' 8 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी। ये फिल्म 2022 में हुए उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनाई गई है जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।
फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की डे 3 पर ग्रोथ
Sacnilk ने अब फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा कर दिए हैं। खूब कंट्रोवर्सी में फंसने के बाद फिल्म को दिल्ली हाईकोर्ट से हरी झंडी मिली जिसके बाद ये आखिरकार 8 अगस्त को सिनेमाघरों में आई। फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार काफी धीमी है।
पहले दिन फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' ने 13 लाख रुपये से शुरुआत की थी। फिर दूसरे दिन यानि पहले शनिवार को इसका कलेक्शन और गिर गया। फिल्म रक्षाबंधन का फायदा उठाने से चूक गई और केवल एक लाख रुपये कमाए थे। अब इसके पहले रविवार यानि डे 3 के शुरुआती बॉक्स ऑफिस नंबर भी सामने आ गए हैं जिनकी माने तो विजय राज की फिल्म ने केवल हल्की बहुत ग्रोथ दिखाते हुए 13 लाख रुपये की कमाई की है।
Advertisement
तीन दिनों के बाद कहां पहुंचीं फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’?
अब तीन दिनों के बाद फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 27 लाख रुपये पहुंच गया है। आपको बता दें कि 'उदयपुर फाइल्स' को लेकर मौलाना मदनी ने आपत्ति जताई थी। मदनी की सबसे बड़ी आपत्ति नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद साहब और उम्महातुल मोमिनीन (पैगंबर साहब की पवित्र पत्नियों) के बारे में दिए बयान पर थी। अब ये पूरा सीन फिल्म से हटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म से कुल 61 आपत्तिजनक दृश्य हटाए गए हैं।
ये भी पढे़ंः Udaipur Files: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी 'उदयपुर फाइल्स' को आखिरकार मिली हरी झंडी, कल सिनेमाघरों में होगी रिलीज
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 August 2025 at 09:30 IST