अपडेटेड 3 July 2025 at 22:19 IST
Parag Tyagi on Shefali Jariwala’s Death: शेफाली जरीवाला की मौत के छह दिन बाद पति पराग त्यागी ने आखिरकार सोशल मीडिया के जरिए चुप्पी तोड़ दी है। अपनी ‘परी’ की मौत का गम उनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा है। शेफाली के बिना खाली घर उन्हें खाने को दौड़ रहा है। ऐसे में एक लंबे चौड़े पोस्ट में पराग ने अपनी भावनाएं उड़ेल दी हैं जिन्हें पढ़कर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी।
शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी ने सालों के रिलेशनशिप के बाद 2014 में शादी रचाई थी। एक्ट्रेस की मौत के बाद उनका रो-रोकर बुरा हाल है। जब पराग ने शेफाली को अंतिम विदाई देते हुए उनके पार्थिव शरीर को किस किया तो देखने वालों का दिल ही टूट गया।
अब पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी की एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वो अपनी परी को हमेशा प्यार करते रहेंगे। उन्होंने लिखा- “शेफाली, मेरी परी, हमेशा अमर रहने वाली कांटा लगा… जिनके बारे में बहुत सी बातें लोग नहीं जानते"। एक्टर ने लिखा कि "शेफाली ग्रेसफुल, फोकस्ड थीं और ताकत और अटूट दृढ़ संकल्प के साथ अपने करियर, अपने दिमाग, अपने शरीर और अपनी आत्मा को पोषित कर रही थीं”।
पराग ने लिखा कि “शेफाली ने अपनी उपलब्धियों से परे, हमेशा निस्वार्थ प्रेम किया है। वह सबकी मां थीं - हमेशा दूसरों को पहले रखती, अपनी उपस्थिति से आराम और गर्मजोशी प्रदान करती। एक उदार बेटी। एक समर्पित और प्यारी पत्नी और सिम्बा की एक अद्भुत मां। एक सुरक्षात्मक और मार्गदर्शक बहन और मासी। एक वफादार दोस्त जो उन लोगों के साथ खड़ी रहीं जिन्हें वह साहस और करुणा के साथ प्यार करती थीं”।
पराग त्यागी ने अपनी वाइफ को डेडिकेट किए पोस्ट में आगे लिखा कि ‘कैसे दुख के बीचोबीच शोर और अटकलों में बह जाना आसान है। लेकिन शेफाली को उनकी रोशनी से याद किया जाना चाहिए - जिस तरह से उन्होंने लोगों को महसूस कराया। उन्होंने जो खुशी जगाई। जिन जिन्दगियों को ऊपर उठाया’।
उन्होंने अंत में लिखा कि ‘शेफाली की विरासत प्यार और सम्मान के साथ बनने दो - एक ऐसी आत्मा जो इतनी उज्ज्वल है कि उसे कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। अनंत काल तक तुमसे प्यार करता रहूंगा’।
गौरतलब है कि ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला ने 27 जून को 42 साल की उम्र में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी मौत कथित तौर पर कार्डियक अरेस्ट से हुई थी।
पब्लिश्ड 3 July 2025 at 22:19 IST