अपडेटेड 3 July 2025 at 21:15 IST
835 करोड़ का बजट, ऑस्कर विनिंग स्टूडियो का VFX… क्यों खास है रणबीर कपूर की Ramayana, फर्स्ट लुक में नोटिस की ये चीजें?
Ramayana Part 1: 'रामायण' की घोषणा 3 मिनट के इंट्रोडक्शन वीडियो के साथ की गई जिसमें भगवान राम के रोल में रणबीर कपूर, माता सीता के रोल में साई पल्लवी और रावण के रोल में यश दिखाई देंगे।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Ramayana Part 1: रणबीर कपूर और यश की आगामी फिल्म ‘रामायण’ की पहली झलक सामने आ चुकी है जिसे देखने के लिए महीनों से फैंस बेकरार थे। दो पार्ट्स में रिलीज होने वाली ‘रामायण’ का पहला पार्ट दिवाली 2026 पर रिलीज होगा। फिल्म ने अभी से सोशल मीडिया पर जबरदस्त हाइप बना रखी है।
आज यानि 3 जुलाई को नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित ‘रामायण’ की घोषणा 3 मिनट के इंट्रोडक्शन वीडियो के साथ की गई जिसमें भगवान राम के रोल में रणबीर कपूर, माता सीता के रोल में साई पल्लवी, रावण के रोल में यश, लक्ष्मण के रोल में रवि दुबे और भगवान हनुमान के रोल में सनी देओल दिखाई देंगे। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि इस फिल्म में ऐसा क्या है जो इसे औरों से अलग और स्पेशल बनाती है।
भारत की सबसे महंगी फिल्म है ‘रामायण’
नितेश तिवारी की ‘रामायण’ को कथित तौर पर 835 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है जिससे ये भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन चुकी है। इसने 600 करोड़ रुपये में बनी ‘कल्कि 2898 एडी’ और 550 करोड़ रुपये में बनी ‘आरआरआर’ को भी पीछे छोड़ दिया है।
ऑस्कर विनिंग स्टूडियो DNEG का VFX
‘रामायण’ के फर्स्ट वीडियो में फैंस को सबसे ज्यादा पसंद इसका VFX आ रहा है। इसका VFX ऑस्कर विनिंग स्टूडियो DNEG ने दिया है जो प्राइम फोकस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के साथ मिलकर ‘रामायण’ के लिए काम कर रही है। DNEG के CEO नमित मल्होत्रा हैं जो ‘रामायण’ के प्रोड्यूसर भी हैं। 'ड्यून', 'इंटरस्टेलर' और 'इंसेप्शन' जैसी फिल्मों के लिए इस कंपनी को 8 बार ऑस्कर मिल चुका है।
Advertisement
‘रामायण’ में दिखेंगे 20 फेमस एक्टर्स
‘रामायण’ में 20 फेमस एक्टर्स काम कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर को 'राजा जनक', अमिताभ बच्चन को 'जटायु', लारा दत्ता को 'कैकेयी', काजल अग्रवाल को 'मंदोदरी' और रकुल प्रीत सिंह को 'सूर्पणखा' के रोल में कथित तौर पर देखा जाएगा। भगवान शिव के रोल में मोहित रैना, 'मेघनाद' के रोल में विक्रांत मैसी और 'राजा दशरथ' के रोल में अरुण गोविल के दिखने की भी खबरें हैं।
हैंस जिमर और एआर रहमान का संगीत
‘रामायण’ के लिए इंटरस्टेलर फेम हैंस जिमर और एआर रहमान पहली बार एक साथ आ रहे हैं। हैंस जिमर ने ‘इंटरस्टेलर’, ‘द लायन किंग’, ‘इनसेप्शन’, ‘ग्लेडिएटर’ और ‘द डार्क नाइट’ ट्रिलॉजी जैसी फिल्मों के लिए शानदार साउंडट्रैक दिए हैं।
Advertisement
‘रामायण पार्ट 1’ के इंट्रोडक्शन वीडियो को बहुत ही अच्छे से एडिट किया गया है। इसमें केवल रणबीर, साई पल्लवी, यश, रवि दुबे और सनी देओल के रोल का ही खुलासा हुआ है। वीडियो में रणबीर और यश की ही हल्की सी झलक दिखाई गई है लेकिन उनका पूरा चेहरा भी रिवील नहीं किया है जिससे फैंस में उत्साह और बढ़ चुका है।
और तो और, दर्शकों को ‘रामायण पार्ट 1’ के फर्स्ट लुक वीडियो में सभी किरदारों के टाइटल कार्ड भी पसंद आ रहे हैं। इनमें रियल टच आ रहा है, इन्हें VFX से नहीं बनाया गया।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 3 July 2025 at 21:15 IST