Advertisement

अपडेटेड 3 July 2025 at 17:18 IST

‘इतनी जलन…’; रणबीर कपूर की Ramayana का पहला लुक आते ही टी-सीरीज ने किया कुछ ऐसा, अब खूब हो रहा ट्रोल

Ramayana: जब नितेश तिवारी ने 'रामायण' का इंट्रोडक्शन वीडियो शेयर किया, तो टी-सीरीज ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए 'आदिपुरुष' का गाना 'जय श्री राम' का 8k संस्करण जारी कर दिया।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
T-Series' latest move on Ramayana launch day sparks memefest
T-Series' latest move on Ramayana launch day sparks memefest | Image: Republic

Ranbir Kapoor’s Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की ‘रामायण’ का पहला लुक आज रिलीज हो चुका है जिसे सोशल मीडिया पर धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का छोटा सा इंट्रोडक्शन वीडियो रिलीज हुआ है जिसमें राघव के रूप में रणबीर की झलक देख फैंस का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। इस बीच, टी-सीरीज ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद उसकी कड़ी आलोचना हो रही है।

जब 3 जुलाई को नमित मल्होत्रा ​​और नितेश तिवारी ने ‘रामायण’ का इंट्रोडक्शन वीडियो शेयर किया, तो टी-सीरीज ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए अपने यूट्यूब हैंडल पर ‘आदिपुरुष’ का गाना ‘जय श्री राम’ का 8k संस्करण जारी कर दिया। 

‘रामायण’ का पहला लुक आते ही ‘आदिपुरुष’ का गाना रिलीज

ये तो सभी को पता है कि 2023 में आई ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ भी हिंदू महाकाव्य ‘रामायण’ पर आधारित थी जिसमें भगवान राम के रोल में बाहुबली फेम प्रभास और जानकी के किरदार में कृति सेनन नजर आई थीं। ‘आदिपुरुष’ की उसके सीन्स और डायलॉग्स को लेकर काफी आलोचना की गई थी और सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हुआ था। 

ऐसे में जब टी-सीरीज ने ‘आदिपुरुष’ के गाने का नया वर्जन अपने यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया तो ये फिर से नेटिजंस के निशाने पर आ गई। लोगों ने लिखा कि कैसे टी-सीरीज ने ऐसा ‘जलन’ में किया है। वहीं एक ने पूछा कि ‘रामायण’ के फर्स्ट लुक रिवील वाले दिन ही ‘आदिपुरुष’ का गाना क्यों रिलीज किया गया।

रणबीर कपूर और प्रभास के फैंस के बीच ‘जंग’

सोशल मीडिया पर अब ‘आदिपुरुष’ की फिर से ट्रोलिंग शुरू हो चुकी है। लोगों ने ‘रामायण’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा कि ‘आदिपुरुष के मेकर्स देखो, ऐसे बनाई जाती है रामायण’। इस बीच, रणबीर कपूर और प्रभास के फैंस के बीच भी सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो चुकी है कि दोनों में से राघव के रूप में कौन बेहतर लग रहा है। 

ये भी पढ़ेंः क्या निक जोनस को पसंद है ‘जीजू’ बुलाए जाना? प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, बोलीं- मुझे लगता है वो थोड़ा…

पब्लिश्ड 3 July 2025 at 17:18 IST