अपडेटेड 15 December 2025 at 14:12 IST

सास संग ऐसी थी शेफाली जरीवाला की बॉन्डिंग, बर्थ एनिवर्सरी पर पराग ने शेयर किया अनसीन वीडियो, पत्नी को याद कर हुए भावुक

Shefali Jariwala: शेफाली जरीवाला की आज यानि 15 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनके पति पराग त्यागी काफी भावुक हो गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Shefali Jariwala
Shefali Jariwala | Image: instagram

Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला को फैंस काफी मिस करते हैं। उनका इसी साल 27 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया था। आज यानि 15 दिसंबर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनके पति पराग त्यागी काफी भावुक हो गए हैं। 

पराग त्यागी अभी तक अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत से उबर नहीं पाए हैं। वो उनकी यादों के सहारे जी रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए एक्टर आए दिन शेफाली को याद करते हुए उन्हें टिब्यूट देते हैं और उनकी अनसीन तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं।

शेफाली जरीवाला की बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुए पराग

अब चूंकि आज शेफाली जरीवाला की बर्थ एनिवर्सरी है, तो इस मौके पर भी उनके पति पराग त्यागी ने एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो शेयर किया है। इसमें शेफाली को अपनी सासू मां के साथ फिल्म ‘रईस’ के गाने ‘जालिमा’ पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। उसके बाद दोनों ‘नागिन’ गाने पर भी थिरकते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो देखकर ही समझ आ रहा है कि शेफाली की अपनी सास के साथ कितनी बढ़िया बॉन्डिंग थी।

इस वीडियो को शेयर करते हुए पराग त्यागी ने शेफाली और अपनी मां दोनों को ही बर्थडे विश किया है जो सेम डे पड़ता है। एक्टर ने कैप्शन में लिखा- “लोग बोलते हैं कि एक आदमी की सफलता के पीछे एक महिला होती है, मैं बहुत लकी हूं कि मेरे पास दो महिलाएं परी और मम्मी हैं। दोस्तों, जरा इमैजिन कीजिए कि दोनों का जन्मदिन आज की तारीख पर है। 15 दिसंबर। जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान, उसके बाद भी आखिरी सांस तक तुम्हें प्यार करता रहूंगा”।

Advertisement

शेफाली जरीवाला को मिस कर रहे फैंस

पराग त्यागी ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया, फैंस ने उनके पोस्ट पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया है। फैंस शेफाली को काफी मिस करते हैं जो उनके कमेंट्स से ही जाहिर हो रहा था। एक ने लिखा- ‘आप काफी प्यारी थी शेफाली, आप जैसा ना कोई था और ना कोई होगा’। दूसरा फैन लिखता है- ‘शेफाली सबको खुश रखती थी’।

ये भी पढे़ंः Dhurandhar: अक्षय खन्ना का क्रेज बना रॉकेट, ‘धुरंधर’ ने इस मामले में रच दिया हिंदी सिनेमा का इतिहास, जवान-पुष्पा-स्त्री सब को रौंद डाला

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 December 2025 at 14:12 IST