अपडेटेड 20 April 2025 at 14:54 IST
'न दिमाग सही, न रवैया...', आसिम ने रुबीना दिलैक की फिटनेस पर उठाए सवाल तो गुस्से से लाल हुए पति अभिनव, यूं लगाई क्लास
हाल ही में आसिम रियाज ने रुबीना दिलैक की फिटनेस पर सवाल उठाए थे जिस पर अभिनव शुक्ला ने उनकी खिंचाई की है। उन्होंने कहा कि दिमाग का न होना फिटनेस की पहचान नहीं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Abhinav Shukla Supports Wife Rubina Dilaik: 'बिग बॉस 13' विनर रुबीना दिलैक इन दिनों फिटनेस रियलिटी शो 'बैटलग्राउंड' में नजर आ रही हैं। ये शो उस वक्त सुर्खियों में आ गया जब शो की शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच झगड़ा हो गया। इस पूरे झगड़े को रोकने गई रुबीना पर भी आसिम ने 'अपमानजनक' कमेंट किया। इस बीच रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला उनके बचाव में उतरे। उन्होंने आसिम की खिंचाई करते हुए कहा कि उन में न ही दिमाग है और न ही सही रवैया है।
दरअसल, कुछ समय पहले ही शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच झगड़ा हुआ था। बहस के दौरान आसिम ने रुबीना पर पर्सनल कमेंट तक कर दिए जिससे झगड़ा और बढ़ गया। ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि मेकर्स को शूटिंग तक कैंसिल करनी पड़ी थी।
दिमाग न होना फिटनेस की पहचान नहीं- आसिम
अब हाल ही में अभिनव शुक्ला ने पत्नी रुबीना पर किए कमेंट को लेकर रिएक्ट किया। यूट्यूब ब्लॉग के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने उनसे रुबीना-आसिम के झगड़े पर अपना पक्ष रखने को कहा। इस पर उन्होंने कहा, 'सिर्फ दवाईयों (स्टेरॉयड इंजेक्शन) से बॉडी बना लेना, दिमाग और सही रवैया का न होना, फिटनेस की पहचान बिल्कुल नहीं है।'
आसिम ने रुबीना की फिटनेस पर उठाए थे सवाल
जाहिर है कि 'बैटलग्राउंड' की शूटिंग के दौरान आसिम रियाज ने रुबीना दिलैक की फिटनेस पर सवाल उठाए थे। ये पूरी घटना 17 अप्रैल की बताई गई जब 'बैटलग्राउंड' की शूटिंग के दौरान आसिम रियाज और अभिषेक मल्हान के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। खबरों की माने तो, जब रुबीना दिलैक मामले को शांत करने की कोशिश करने लगी तो आसिम ने उनकी भी कथित तौर पर बेइज्जती कर दी। इस दौरान उन्होंने उनकी फिटनेस के साथ-साथ काम पर का भी अपमान किया। इससे बात और बढ़ गई और सेट पर ही बुरी तरह लड़ाई हो गई। कथित तौर पर सभी अपनी-अपनी वैनिटी वैन में चले गए। इसके बाद प्रोडक्शन टीम को बीच में ही शूटिंग रोकनी पड़ी। अब अभिनव शुक्ला ने पत्नी के बचाव में आगे आकर आसिम को सच का आईना दिखा दिया।
Advertisement
मैंने शो को लात मारी और खेल पलटा- आसिम
वहीं दूसरी ओर शो से बाहर निकाले जाने की खबरों पर आसिम रियाज ने चुप्पी तोड़ी है। उनकी मानें तो उन्हें शो से नहीं निकाला गया, बल्कि उन्होंने खुद शो को लात मारी है। उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, 'पेड मीडिया की कोई स्पाइन नहीं है, सिर्फ रेट कार्ड है। वो वही छापते हैं जो उन्हें बताया जाता है। लेकिन मैं जब तय करता हूं, तब मूव करता हूं। 'बाहर निकाल दिया' चिल्लाते रहो, मैंने स्क्रिप्ट को लात मारी और खेल पलट दिया। अगली हेडलाइन? इसे जरूर बनाओ।'
मेकर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं
बता दें कि आसिम रियाज का यह बयान ठीक तब सामने आया है जब खबरें हैं कि रुबीना दिलैक से हुए विवाद के बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया। फिलहाल इस पर मेकर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दूसरी ओर रुबीना दिलैक की ओर से भी कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 20 April 2025 at 14:54 IST