अपडेटेड 1 November 2024 at 14:35 IST

नई दुल्हनिया सुरभि ज्योति ने ससुराल में बनाई पहली रसोई, पति ने यूं बरसाया प्यार

टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री सुरभि ज्योति अभिनेता सुमित सूरी के साथ (27 अक्टूबर को) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर शादी की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

A file photo of Surbhi Jyoti.
सुरभि ज्योति | Image: Instagram

टीवी इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री सुरभि ज्योति अभिनेता सुमित सूरी के साथ (27 अक्टूबर को) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। अभिनेत्री सोशल मीडिया पर शादी की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कर रही हैं। अभिनेत्री ने ऐसी ही एक तस्वीर शेयर कर ससुराल में पहली रसोई की झलक भी दिखाई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ताजी तस्वीरें शेयर कर सुरभि ज्योति ने कैप्शन में लिखा “पहली रसोई”। तस्वीरों में अभिनेत्री के साथ उनके पति सुमित भी नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने पहली रसोई में सूजी का हलवा बनाया है। बैंगनी रंग के अनारकली सूट में अभिनेत्री खूबसूरत पोज देती कैमरे में नजर आ रही हैं।

इससे पहले अभिनेत्री ने शादी, 'हल्दी' समेत हर एक रस्म की तस्वीरें शेयर कर प्रशंसकों को जानकारी दी थी। तस्वीरों में वह परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। शादी की नई तस्वीरों को शेयर कर सुरभि ने कैप्शन में लिखा, 'खुशी की लय, प्यार की धड़कन और संगीत की रात।'

शेयर की गई तस्वीरों में जोड़ा साथ में डांस करता नजर आ रहा है। सुरभि की शादी की हर एक झलक को उनके प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं और जिंदगी की नई शुरुआत के लिए बधाई दे रहे हैं। शादी में सुरभि ने लाल रंग का लहंगा तो सुमित ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहन रखा था।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सुरभि और सुमित रविवार को (27 अक्टूबर) अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध चुके हैं। सुरभि ने पंजाबी भाषा की फिल्मों ‘इक कुड़ी पंजाब दी’, ‘रौला पै गया’ और ‘मुंडे पटियाला दे’ के साथ-साथ पंजाबी टीवी सीरीज ‘अखियां ते दूर जाए ना’ में भी काम किया है।

सुरभि रोमांटिक-ड्रामा ‘कुबूल है’ में जोया फारूकी की भूमिका निभाने के बाद घर-घर लोकप्रिय हो गई थीं, जिसके लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले। ‘नागिन 3’ में उन्होंने नागिन का किरदार निभाया था, जिसमें उनका नाम बेला सहगल था और यह उनके करियर में बहुत अहम भूमिका साबित हुई थी।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Singham Again Vs BB 3 Review: अजय का एक्शन या मंजुलिका का खौफ, दर्शकों के सिर चढ़ा किस मूवी का भूत?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 November 2024 at 14:35 IST