अपडेटेड 1 November 2024 at 13:20 IST

Singham Again Vs BB 3 Review: अजय का एक्शन या मंजुलिका का खौफ, दर्शकों के सिर चढ़ा किस मूवी का भूत?

Singham Again vs BB 3 Review: अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।

Follow : Google News Icon  
Posters of Singham Again (L), Bhool Bhulaiyaa 3 (R)
Singham Again vs BB 3 Review | Image: Instagram

Singham Again vs BB 3 Review: अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। भले ही आप अजय के फैंस हो या कार्तिक के, इस बात को कोई नहीं झुठला सकता कि सिनेमा लवर्स दोनों ही फिल्में देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो इससे पहले सोशल मीडिया पर आए रिव्यू देख लें।

जहां रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ रामायण से प्रेरित एक कॉप ड्रामा है, वहीं हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ में रूह बाबा और मंजूलिका के साथ साथ माधुरी दीक्षित की एंट्री होने से ट्रिपल धमाका देखने को मिल रहा है।

अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ देख दर्शकों ने बजाई सीटियां

मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने ‘सिंघम अगेन’ को ‘टेरिफिक’ करार दिया है। उन्होंने कास्ट और एक्शन सीन्स की तारीफ की और सेकंड हाफ को ज्यादा दिलचस्प बताया। साथ ही लिखा कि अंत में एक बड़ा सरप्राइज मिलेगा जो सीटीमार है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि इस फिल्म ने कॉप यूनिवर्स का एक नया बार सेट कर दिया है।

बहुत से लोगों ने ‘सिंघम अगेन’ के विलेन अर्जुन कपूर के परफॉर्मेंस को भी सराहा और लिखा कि उनकी एंट्री से ही कहानी ज्यादा मजेदार हुई है। एक यूजर अर्जुन के लिए लिखता है- ‘ये बंदा अबतक कहां था। जबरदस्त’। लोगों ने सूर्यवंशी उर्फ अक्षय कुमार के एक्शन की भी जमकर तारीफ की है। हालांकि, कुछ लोगों को दीपिका पादुकोण के सीन्स कुछ खास पसंद नहीं आ रहे हैं।

Advertisement

‘सिंघम अगेन’ में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान और टाइगर श्रॉफ ने भी अहम किरदार निभाया है। 

रूह बाबा और मंजुलिका की लड़ाई में कौन जीता?

अब बात करें ‘भूल भुलैया 3’ की तो इसे दर्शकों से मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। एक ने लिखा- ‘अगर आपको ओरिजिनल फिल्म पसंद है तो आप भूल भुलैया 3 को छोड़ सकते हैं। इसमें कुछ खास नहीं है।’ वहीं दूसरा लिखता है- ‘बेकार कहानी है, सीक्वल की कोई जरूरत नहीं थी’।

Advertisement

हालांकि, तरण आदर्श ने ‘भूल भुलैया 3’ को देखने के बाद इसे चार स्टार्स दिए हैं और इसकी जमकर तारीफें की हैं। उन्होंने लिखा- ‘एंटरटेनमेंट का बड़ा धमाका। हॉरर + कॉमेडी + शानदार सस्पेंस’। 

‘भूल भुलैया 3’ में कार्तिक आर्यन के साथ साथ तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव और विद्या बालन भी दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। 

ये भी पढे़ंः महामुकाबले से पहले 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' को बड़ा झटका, इस देश ने लगाया दोनों फिल्मों पर बैन

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 November 2024 at 13:20 IST