अपडेटेड 28 February 2025 at 14:42 IST

एमटीवी रोडीज के सेट पर पहुंचे नेहा धूपिया के बच्चे, अभिनेत्री बोलीं- ‘सबसे बड़े चीयरलीडर’

अभिनेत्री नेहा धूपिया अपने व्यस्त शेड्यूल और निजी जीवन के बीच संतुलन बिठाना बखूबी जानती हैं। इसका प्रमाण है उनका सोशल मीडिया अकाउंट, जिस पर वह अक्सर परिवार से जुड़े बेहतरीन पोस्ट शेयर करती रहती हैं।

Neha Dhupia
Neha Dhupia | Image: Instagram

अभिनेत्री नेहा धूपिया अपने व्यस्त शेड्यूल और निजी जीवन के बीच संतुलन बिठाना बखूबी जानती हैं। इसका प्रमाण है उनका सोशल मीडिया अकाउंट, जिस पर वह अक्सर परिवार से जुड़े बेहतरीन पोस्ट शेयर करती रहती हैं। लेटेस्ट पोस्ट में वह शो ‘एमटीवी रोडीज’ के सेट पर अपने दोनों बच्चों मेहर और गुरिक के साथ खास पल का लुत्फ उठाती नजर आईं।

सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि उनके बच्चे मेहर और गुरिक उनके सबसे बड़े चीयरलीडर बन गए हैं। अभिनेत्री ने बच्चों के साथ खेलते हुए एक प्यारा सा वीडियो डाला। क्लिप की शुरुआत नेहा की बेटी मेहर से होती है, जो उनके पास दौड़ती हुई आती है और नेहा अपनी लाडली को गोद में उठा लेती हैं। इसके बाद वह अपने बेटे को भी गोद में उठा लेती हैं।

वीडियो के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “हमारी बच्ची मेहर और बेटा गुरिक एमटीवी रोडिज के बेहतरीन सेट पर आए।” अभिनेत्री ने वीडियो पर लिखा, “आपके बच्चे आपके सबसे बड़े चीयरलीडर हैं।”

नेहा ने वीडियो के साथ गायक माइल्स स्मिथ के लोकप्रिय गाने ‘नाइस टू मीट यू’ को भी जोड़ा।

Advertisement

नेहा सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में बेटी मेहर और डैडी अंगद बेदी का एक वीडियो शेयर किया था। नेहा ने वीडियो के जरिए एक 'छोटी सी प्रेम कहानी' के बारे में भी बताया था जो अंगद उनकी बेटी की है।

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन के लिए खूबसूरत और भाव से भरे शब्दों का इस्तेमाल किया। अभिनेत्री का मानना है कि सबसे खूबसूरत या प्यारी प्रेम कहानियां डैडी और उनकी नन्हीं राजकुमारी की होती हैं।

Advertisement

इससे पहले हाल ही में नेहा धूपिया ने अंगद बेदी को उनके 42वें जन्मदिन की बधाई दी थी। बधाई के साथ उन्होंने पति को एक 'नसीहत' भी सौंपी थी! अभिनेत्री ने अंगद को फोन से दूर रहने की सलाह दी थी। अंगद बेदी ने साल 2018 में अभिनेत्री नेहा धूपिया से दिल्ली में शादी की थी। अंगद-नेहा दो बच्चों के माता-पिता हैं। बेटी का नाम मेहर और बेटे का नाम गुरिक है।

ये भी पढ़ेंः शिवलिंग को गले लगाने पर मचा बवाल तो अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘इसमें गलत क्या है, मेरा कोई कसूर नहीं...’

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 14:42 IST