अपडेटेड 28 February 2025 at 07:06 IST

शिवलिंग को गले लगाने पर मचा बवाल तो अक्षय कुमार ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'इसमें गलत क्या है, मेरा कोई कसूर नहीं...'

Akshay Kumar Controversy: अक्षय कुमार के गाने ‘महाकाल चलो’ के एक सीन पर बवाल मचा हुआ है जिसपर अब एक्टर ने रिएक्ट करते हुए कहा कि उनका कोई कसूर नहीं है।

Follow : Google News Icon  
Akshay Kumar on 'Mahakal Chalo' Controversy
Akshay Kumar on 'Mahakal Chalo' Controversy | Image: instagram

Akshay Kumar Controversy: अक्षय कुमार हाल ही में आगामी फिल्म ‘कन्नप्पा’ के टीजर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे जिसमें वे भगवान शिव की भूमिका निभा रहे हैं। इसी दौरान, उन्होंने अपने लेटेस्ट रिलीज भक्ति गीत ‘महाकाल चलो’ (Mahakal Chalo) को लेकर हो रहे विवाद पर भी रिएक्ट किया है जिसे उन्होंने महाशिवरात्रि से पहले पलाश सेन के साथ रिलीज किया था। गाने में एक सीन को लेकर ये पूरा बवाल मचा हुआ है।

जिस सीन पर इतना हंगामा मचा हुआ है, उसमें खिलाड़ी कुमार को एक शिवलिंग को गले लगाते हुए देखा जा सकता है। अब कथित तौर पर एक पुजारी संघ ने गाने में इस सीन को लेकर आपत्ति जता दी है जिसपर सुपरस्टार का रिएक्शन सामने आ गया है। 

अक्षय कुमार ने ‘महाकाल चलो’ कंट्रोवर्सी पर तोड़ी चुप्पी

जब मीडिया ने ‘खेल खेल में’ फेम एक्टर से इस कंट्रोवर्सी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ-साफ पूछ लिया कि इसमें गलत क्या है। अक्षय कुमार के मुताबिक, “बचपन से ही, मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि भगवान हमारे माता-पिता हैं। तो ऐसे में अगर आप अपने माता-पिता को गले लगाते हैं, तो इसमें गलत क्या है? क्या इसमें कुछ गलत है?”

उन्होंने आगे कहा- "ये बिल्कुल भी गलत नहीं है। मेरी अगर शक्ति वहां से आती है, तो मेरी भक्ति को अगर कोई गलत समझे, उसमें मेरा कोई कसूर नहीं। बस इतना ही।" 

Advertisement

‘कन्नप्पा’ में भगवान शिव के रोल में दिखेंगे अक्षय कुमार

गौरतलब है कि अक्षय कुमार अब जल्द पैन इंडिया फिल्म ‘कन्नप्पा’ में भगवान शिव के रूप में नजर आएंगे। मुकेश कुमार सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी और यह अक्षय की तेलुगु सिनेमा में पहली फिल्म होगी। फिल्म में मोहन बाबू, मोहनलाल और प्रभास भी कैमियो रोल करते दिखाई देंगे। वहीं ‘कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं जो भगवान शिव के भक्त पर आधारित एक पौराणिक फिल्म है।

ये भी पढ़ेंः37 साल बाद गोविंदा से तलाक ले रहीं पत्नी? अफवाहों के बीच सुनीता की तरफ से आया पहला रिएक्शन

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 February 2025 at 07:06 IST