अपडेटेड 27 February 2025 at 08:35 IST

37 साल बाद गोविंदा से तलाक ले रहीं पत्नी? अफवाहों के बीच सुनीता की तरफ से आया पहला रिएक्शन

Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumours: गोविंदा इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। अब उनकी पत्नी सुनीता के मैनेजर का बयान सामने आया है।

Follow : Google News Icon  
Sunita Ahuja and Govinda
Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumours | Image: instagram

Govinda-Sunita Ahuja Divorce Rumours: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर खबरों में छाए हुए हैं। ऐसा कहा गया कि वो अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से शादी के 37 साल बाद अलग हो रहे हैं। अब मामले पर गोविंदा के बाद सुनीता के मैनेजर का रिएक्शन सामने आया है।

गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने पहले IANS से बात करते हुए तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी थी और खुलासा किया था कि सुनीता ने लीगल नोटिस भेजा है लेकिन एक्टर को अभी तक नोटिस नहीं मिला। 

गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर सुनीता का रिएक्शन

अब इस पूरे विवाद पर सुनीता आहूजा ने तो खुद से रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन उनके मैनेजर ने जरूर बयान दिया है। एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए सुनीता के मैनेजर ने तलाक को लेकर चल रही सभी चर्चाओं को खारिज कर दिया। सेपरेशन की अफवाहों पर उन्होंने कहा- “यह सच नहीं है।”

सुनीता ने गोविंदा को भेजा लीगल नोटिस

बता दें कि शशि सिन्हा ने मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि सुनीता द्वारा डिवोर्स फाइल करने की खबरें केवल पब्लिसिटी और लोगों का ध्यान खींचने के लिए फैलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि गोविंदा ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है। उनके मुताबिक, “अभी यह खबर हर जगह फैल रही है। तो हम इस पर नजर रख रहे हैं। हां, उन्होंने कोर्ट में कानूनी नोटिस भेजा है। मुझे इसकी जानकारी है। लेकिन इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है कि यह है क्या। हमारे पास अभी तक कानूनी नोटिस नहीं पहुंचा है”।

Advertisement

मैनेजर ने आगे कहा कि सुनीता ऐसी हरकतें करती रही हैं, जिससे गोविंदा के बारे में दर्शकों में उत्सुकता बनी रहती है। उन्होंने कहा, "आपने देखा होगा कि कुछ न कुछ सामने आता रहता है। सुनीता जी ने गोविंदा जी के बारे में कुछ न कुछ कहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गोविंदा को एक्टिंग या डांस सिखाया है।" 

ये भी पढ़ेंः 'सुनीता ने लीगल नोटिस भेजा है...'; तलाक की अफवाहों पर गोविंदा के मैनेजर ने तोड़ी चुप्पी, बताया 'सेपरेशन' का सच

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 February 2025 at 08:35 IST