अपडेटेड 4 January 2026 at 21:51 IST
Naagin 7: एकता कपूर ने 'नागिन 7' में AI से नागिनों को बनाकर दिया ट्रिब्यूट, एपिसोड आते ही फैंस हुए नाराज
Naagin 7: एकता कपूर ने अपने शो 'नागिन 7' में पिछले सीजन की नागिनों को AI द्वारा क्रिएट करके ट्रिब्यूट दिया है। इस एपिसोड के सामने आते ही फैंस नाराजगी जाहिर करने लगे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Naagin 7: एकता कपूर का मोस्टअवेटेड सुपरहिट शो 'नागिन 7' जब 27 दिसंबर को ऑनएयर हुआ है, तब से यह लगातार चर्चा में बना हुआ है। जहां एक ओर शो की कहानी और स्टारकास्ट को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। लेटेस्ट एपिसोड ने फैंस को निराश कर दिया है। खासतौर पर प्रियंका चाहर चौधरी के नागिन अवतार का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों को उस वक्त झटका लगा, जब एपिसोड में जरूरत से ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI का इस्तेमाल देखने को मिला है।
AI ट्रिब्यूट देख बिगड़ा फैंस का मूड
शो के लेटेस्ट एपिसोड में एकता कपूर ने नागिन फ्रेंचाइजी की पिछली महा-नागिनों मौनी रॉय, सुरभि चंदना, सुरभि ज्योति, निया शर्मा और तेजस्वी प्रकाश को ट्रिब्यूट दिया है। इसी एपिसोड में प्रियंका चाहर चौधरी के किरदार को पहली बार नागिन में बदलते हुए दिखाया गया है। लेकिन यह पूरा सीक्वेंस AI को यूज करके तैयार किया गया, जो दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया है।
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
AI से बने इस सीन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी देखने को मिल रही है। कई यूजर्स ने इसे बनावटी बताते हुए कहा कि यह किसी यूट्यूब के AI वीडियो जैसा लग रहा है। एक यूजर ने लिखा कि ऐसे कंटेंट के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, जबकि दूसरे ने कहा कि कहानी तो अच्छी है, लेकिन AI का इस्तेमाल देखकर पूरा सीन क्रिंज लगने लगा। इसके साथ ही शो के विजुअल्स और बैकग्राउंड को लेकर भी दर्शकों ने सवाल खड़े किए हैं। कुछ लोगों का कहना था कि प्रोमो में दिखाया गया वॉकिंग सीन ज्यादा दमदार था, जिसे एपिसोड से हटा दिया गया है। वहीं कुछ दर्शकों को नागिनों को अजीब लोकेशन्स में दिखाना बिल्कुल पसंद नहीं आया है। किसी को आइस वर्ल्ड में तो किसी को जहाज पर दिखाया गया है, जिसे लोगों ने बेवजह और वीक प्रेजेंटेशन बता रहे हैं।
'नागिन 7' की कास्ट और कहानी
'नागिन 7' में प्रियंका चाहर चौधरी और नामिक पॉल लीड रोल में नजर आ रहे हैं। उनके साथ ईशा सिंह, एलिस कौशिक और करण कुंद्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। शो की कहानी एक भव्य माइथोलॉजिकल ड्रामा पर आधारित है, जिसमें दुनिया को बचाने के लिए एक खतरनाक ड्रैगन से जंग दिखाई जाएगी। अभी 'नागिन 7' के सिर्फ चार एपिसोड ही ऑनएयर हुए हैं।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 4 January 2026 at 21:51 IST