अपडेटेड 3 January 2026 at 18:33 IST

50 ऑडिशन दिए, रोज बस से मुंबई जाती… मोना सिंह को ऐसे मिला था शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’, अब Border 2 में आएंगी नजर

Mona Singh: मोना सिंह इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं जिन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों और अब ओटीटी की दुनिया में धमाल मचा रही हैं। उन्होंने टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

Follow : Google News Icon  
Mona Singh
Mona Singh | Image: instagram

Mona Singh: मोना सिंह इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं जिन्होंने टीवी से लेकर फिल्मों और अब ओटीटी की दुनिया में धमाल मचा रही हैं। उन्होंने टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और बाद में जाकर ‘3 इडियट्स’ जैसी फिल्मों में दिखाई दीं। अब वो सनी देओल के साथ फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने वाली हैं।

मोना सिंह ने हाल ही में अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में शिरकत की थी। वो अपनी आगामी फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' के प्रमोशन के लिए केबीसी 17 में पहुंची थीं। यहां उन्होंने अपने संघर्ष के दौर को याद किया।

मोना सिंह को कैसे मिला शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’?

मोना ने शो में बताया कि वह ऑडिशन के लिए हर दिन पुणे से मुंबई जाने के लिए आशियाद बस लेती थीं। उन्हें लगभग 50 ऑडिशन देने पड़े थे, तब जाकर उन्हें ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ शो मिला था।

उनके मुताबिक, “मुझे पता चला कि दीया और टोनी (निर्माता) एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसके ऑडिशन चल रहे हैं, इसलिए मैंने ऑडिशन देने का फैसला किया। मैंने पहला राउंड पास कर लिया था और फिर वे मुझे तीसरे, चौथे और पांचवें राउंड के लिए बुलाते रहे। कुल मिलाकर, मैंने लगभग 50 ऑडिशन दिए होंगे”। 

Advertisement

मोना सिंह ने आगे बताया कि कैसे एक समय ऐसा भी आया था जब उन्होंने निर्माताओं से पूछा कि क्या वे उन्हें कास्ट करने की सोच भी रहे हैं या नहीं, क्योंकि उनका ऑडिशन पर ही इतना पैसा खर्च हो रहा था। तब निर्माता ने उन्हें बताया कि यह एक बड़ा शो है और मोना को फाइनल कर लिया गया है।

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगी मोना सिंह

मोना सिंह की आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हो चुका है जिसने आते ही यूट्यूब पर धमाका मचा दिया है। फैंस की ‘संदेशें आते हैं’ की यादें ताजा हो गई हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Nupur Sanon-Stebin Ben: कौन हैं स्टेबिन बेन? अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में किया था परफॉर्म, अब बनने जा रहे नूपुर सेनन के दूल्हा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 18:33 IST