अपडेटेड 3 January 2026 at 15:51 IST

Nupur Sanon-Stebin Ben: कौन हैं स्टेबिन बेन? अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में किया था परफॉर्म, अब बनने जा रहे नूपुर सेनन के दूल्हा

Nupur Sanon-Stebin Ben: कृति सेनन की बहन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं। उनके सिंगर बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन ने उन्हें एक ड्रीमी प्रपोजल में शादी के बारे में पूछा है।

Follow : Google News Icon  
Nupur Sanon-Stebin Ben
Nupur Sanon-Stebin Ben | Image: instagram

Nupur Sanon-Stebin Ben: कृति सेनन की बहन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं। उनके सिंगर बॉयफ्रेंड स्टेबिन बेन ने उन्हें एक ड्रीमी प्रपोजल में शादी के बारे में पूछा है और एक्ट्रेस ने तुरंत हां कह दिया। कपल सालों से रिलेशनशिप में है। खबरों की माने तो, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन कुछ ही दिनों में 11 जनवरी को ग्रैंड वेडिंग करने वाले हैं।

नूपुर सेनन ने आज सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ढेर सारी प्यार भरी तस्वीरों के जरिए अपनी सगाई की खुशखबरी दी है। स्टेबिन बेन ने घुटनों के बल बैठकर एक्ट्रेस को प्रपोज किया था। इस बीच, फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर स्टेबिन बेन हैं कौन।

कौन हैं नूपुर सेनन के मंगेतर स्टेबिन बेन?

भोपाल के एक ईसाई परिवार में जन्मे स्टेबिन बेन ने ‘मेरा दिल भी कितना पागल है’, ‘भीगी भीगी रातों में’, ‘ये जो हल्का हल्का सुरूर है’ जैसे आइकॉनिक सॉन्ग को अपने अंदाज में गाकर अपना सफर शुरू किया था। फिर उन्होंने 2017 में शो ‘कैसी ये यारियां’ में गाना गाकर खूब फेम हासिल किया।

स्टेबिन बेन को 'बारिश बन जाना', 'बैठे बैठे', 'मेरा महबूब', 'रुला के गया इश्क', 'यारों सब दुआ करो', 'थोड़ा थोड़ा प्यार', 'इश्क इश्क करके', 'मेरा दिल भी कितना पागल है' जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है। वो क्रिकेटर एमएस धोनी के भी करीबी दोस्त हैं और अक्सर उनके साथ पार्टी करते नजर आते हैं। 

Advertisement

स्टेबिन बेन की आवाज और गायकी के अंदाज की तुलना अक्सर पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम से की जाती है। स्टेबिन की सोशल मीडिया पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उन्हें ऋषभ पंत की बहन के संगीत समारोह में परफॉर्म करते देखा गया था। इसके अलावा, वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन से भी चर्चा में आए थे। 

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन कथित तौर पर 11 जनवरी को उदयपुर में शादी रचाने वाले हैं। एक्ट्रेस ने जो प्रपोजल की तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें दिख रहा है कि कैसे सिंगर ने समंदर के बीचों-बीच एक यॉट पर नूपुर को शादी के लिए प्रपोज किया था। इन्हें शेयर कर एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं- “शायद से भरी दुनिया में मैंने अपना सबसे आसान हां ढूंढ निकाला”।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः बचपन में इतनी क्यूट दिखती थीं Aviva, प्रियंका गांधी के बेटे Raihan ने इस अंदाज में दी सगाई की खुशखबरी; PHOTOS

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 15:51 IST