अपडेटेड 10 February 2025 at 13:41 IST

‘भाग्य लक्ष्मी’ में ‘मलिष्का’ की भूमिका निभाने के लिए तैयार मेघा, बोलीं- ‘मैं उत्साहित हूं’

मेघा ने कहा कि यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। मैं कोलकाता में पली-बढ़ी हूं और मैंने बालाजी के शो देखे हैं। मैं हमेशा सोचती थी कि कभी ना कभी इसका हिस्सा बनूंगी।

bhagya lakshmi
bhagya lakshmi | Image: instagram

Bhagya Lakshmi: जी टीवी पर प्रसारित शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ में खलनायिका ‘मलिष्का’ की भूमिका निभाने वाली मायरा मिश्रा शो को अलविदा कह चुकी हैं। शो में अब अपने अभिनय से मेघा प्रसाद कहानी में नए-नए मोड़, रोमांच लाने के लिए तैयार हैं।

शो में 'मलिष्का' की भूमिका को लेकर अभिनेत्री काफी खुश और उत्साहित हैं। मेघा ने कहा, “यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। मैं कोलकाता में पली-बढ़ी हूं और मैंने बालाजी के शो देखे हैं। मैं हमेशा सोचती थी कि कभी ना कभी इसका हिस्सा बनूंगी। अब, उस सपने को सच होता देखना काफी खूबसूरत लग रहा है। एक लोकप्रिय शो में कदम रखना आपको बड़ी जिम्मेदारी देता है, लेकिन मैं इस चुनौती को स्वीकार करने और शो में काम करने के लिए रोमांचित हूं।”

उन्होंने मायरा मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा, “मायरा ने 'मलिष्का' को आकार देने में शानदार काम किया है। यह किरदार भले ही मेरे लिए नया है, लेकिन मैं इसकी आत्मा को बरकरार रखते हुए अपने अंदाज में पेश करने का वादा करती हूं। शो के हर एक कलाकार ने गर्मजोशी के साथ काम किया है और टीम मुझे ‘मलिष्का’ की भूमिका को समझने में मदद कर रही है।”

उन्होंने कहा, "एक टीम के रूप में हम दर्शकों के लिए एक नए चेहरे के साथ सहज बदलाव के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। बदलाव मुश्किल हो सकता है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि दर्शक मेरा उसी प्यार और गर्मजोशी से स्वागत करेंगे, जैसा उन्होंने हमेशा शो और उसके किरदारों का किया है।" इससे पहले शो में मुख्य भूमिका 'लक्ष्मी' का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या खरे ने शो में शामिल होने के लिए मेघा प्रसाद को बधाई दी थी।

Advertisement

ऐश्वर्या खरे ने शो में नए सदस्य के स्वागत के इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर मेघा प्रसाद की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “भाग्य लक्ष्मी की मलिष्का आपका स्वागत है। मैं शो में आपको देखने के लिए उत्सुक हूं।” 'भाग्य लक्ष्मी' का निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने किया गया है। शो में ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांती मुख्य भूमिका में हैं।

मेघा के करियर की बात करें तो वह ‘तेरे इश्क में घायल’ (2023), ‘गंदी बात’ (2018) और ‘परिणीति’ (2022) के साथ ‘अशोका’, ‘उड़ान’ और ‘महाराज की जय हो’ में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने एमटीवी के शो ‘लव ऑन द रन’, ‘फियर फाइल्स’ और ‘ट्रोल’ में नेगेटिव रोल प्ले किया था। अभिनेत्री शो ‘इश्कबाज’ के साथ ही म्यूजिक वीडियो ‘रोना सिखादे वे’ और अध्ययन सुमन के साथ म्यूजिक वीडियो ‘सोनियो 2.0’ में भी काम कर चुकी हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: India's Got Latent में घटिया कमेंट कर बुरे फंसे रणवीर अल्लाहबादिया, दर्ज हुई शिकायत; CM फडणवीस बोले- मर्यादा होती है…

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 February 2025 at 13:41 IST