अपडेटेड 23 June 2025 at 10:14 IST
रूपाली गांगुली स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर भीषण आग लग गई। शूटिंग शुरू होने से थोड़ी देर पहले सेट पर आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरा मच गई। मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में सेट पर यह आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं है। आग की तेज लपटें काफी दूर से दिखाई दे रही है।
सोमवार को मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फेमस टीवी शो 'अनुपमा' के सेट पर तड़के आग लग गई। यह घटना सुबह करीब 5 बजे के बताई जा रही है। शूटिंग शुरू होने से थोड़ी देर पहले जब सेट पर मौजूद लोगों ने अचानक धुएं का गुबार उठता देखा तो फायर ब्रिगेड को तुरंत इसकी सूचना दी।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने घटना की पुष्टि करते हुए हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। हादसे की जानकारी देते हुए X पोस्ट में लिखा, 23 जून 2025 को मुंबई के फिल्म सिटी में मशहूर टेलीविजन शो अनुपमा के सेट पर आज सुबह 5:00 बजे भीषण आग लग गई। आग ने सेट को पूरी तरह से नष्ट कर दिया, निर्धारित शूटिंग सुबह 7:00 बजे शुरू होनी थी। आग लगने से पहले शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं।
जब यह घटना हुई उस समय कई स्टार, कर्मचारी और क्रू मेंबर फ्लोर पर मौजूद थे। इस आग की वजह से पूरा सेट जलकर राख हो गया और करोड़ों का नुकसान हुआ है। शुक्र है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्टारकास्ट और क्रू मेंबर्स सभी को सेट से बाहर निकाल लिया गया है। वीडियो में आग ऊंची-ऊंची लपटों को देखा जा सकता है जो काफी भयावह है।
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने मुंबई के फिल्म सिटी में बार-बार हो रही इस तरह की घटना पर सवाल उठाया है। X पोस्ट में लिखा है, यह घटना मुंबई और उसके आसपास के फिल्म स्टूडियो में बार-बार आग लगने की घटनाओं की एक और दुखद याद दिलाती है। 'निर्माताओं, प्रोडक्शन हाउस और टेलीविजन चैनलों की घोर लापरवाही के कारण सेट पर बार-बार आग लग जाती है, जो लगातार सबसे बुनियादी अग्नि सुरक्षा उपायों को लागू करने में विफल रहते हैं।
AICWA महाराष्ट्र सीएम फडणवीस से घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। वहीं, प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जो शुरुआती जानकारी मिली है उसके मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लग सकती है, मगर इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही की जा सकेगी।
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 09:46 IST