अपडेटेड 23 June 2025 at 09:23 IST
1/8:
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को एक साल पूरे हो गए हैं। आज (23 जून) दोनों अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस स्पेशल मौके पर सोनाक्षी ने अपने पति पर प्यार लुटाती नजर आईं।
2/8:
सोनाक्षी और जहीर लंबे समय से रिलेशनशिप में थे। जिसके बाद अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए दोनों पिछले साल शादी के बंधन में बंधे। 23 जून 2024 को दोनों ने रजिस्टर्ड शादी की थी।
3/8:
पहली एनिवर्सरी के मौके पर सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति जहीर इकबाल संग एक तस्वीर शेयर की। एक्ट्रेस ने उनके लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा।
4/8: सोनाक्षी ने लिखा, "हैप्पी एनिवर्सरी उस शख्स को जो 8 साल से मेरा बॉयफ्रेंड था और एक साल से मेरा पति है।" उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह भी लिखा, "भगवान का शुक्र है कि इंसान सेम है।' / Image: Instagram
5/8: जहीर ने सोनाक्षी की इस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर रीशेयर करते हुए, "लव यू जानेमन" लिखा। वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी स्टोरी में अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की एक झलक भी दिखाई। / Image: Instagram
6/8:
जहीर ने सोनाक्षी की इस स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम पर रीशेयर करते हुए, "लव यू जानेमन" लिखा। वहीं एक्ट्रेस ने दूसरी स्टोरी में अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की एक झलक भी दिखाई।
7/8: सोनाक्षी ने लिखा, "दुनिया के सबसे अच्छे ससुराल वाले... सबसे पहले, उन्होंने मुझे यह आदमी दिया और फिर मुझे बेशुमार प्यार दिया।" / Image: Instagram
8/8:
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अपने भाई कुश सिन्हा के डायेरक्शन में बनी फिल्म 'निकिता रॉय' में नजर आने वाली हैं। कुश ने इस फिल्म से डायरेक्शन में अपना डेब्यू किया है।
/ Image: Instagramपब्लिश्ड 23 June 2025 at 09:22 IST