अपडेटेड 5 January 2026 at 17:34 IST
जय भानुशाली संग अलग होने की खबर पोस्ट करने के बाद ऐसा क्या हो गया कि भड़क गईं माही विज, कहा- इसे गंदा मत बनाओ
Mahhi Vij Instagram: जय भानुशाली और माही विज की राहें जुदा हो गई हैं। अब एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करके कैप्शन लिखा है, जिसमें वह गलत तरीके से उनकी लाइफ की चीजों को पेश करने वालों पर गुस्सा कर रही हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Mahhi Vij Instagram: टीवी इंडस्ट्री के फेंमस कपल माही विज और जय भानुशाली आखिरकार अपने रिश्ते को लेकर पोस्ट शेयर करके फैंस को क्लियर कर दिया है। दोनों की राहें अब जुदा हो गई हैं, लंबे समय से इसके रिश्तों में अनबन की खबरों चल रही थीं। अब दोनों ने शादी के 15 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है। हालांकि सेपरेशन की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगने लगीं, जिस पर अब माही विज ने खुद सफाई दी है।
सेपरेशन के बाद माही विज का सोशल मीडिया पोस्ट
अलग होने की खबर सामने आने के बाद माही विज ने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर किए थे, जिन्हें लेकर लोगों ने यह मान लिया कि वह जय भानुशाली पर तंज कस रही हैं। इसके साथ ही कई लोगों ने उनकी पर्सनल लाइफ की चीजों के गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की थी। इन अफवाहों को खत्म करने के लिए माही ने जय के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों मास्क पहने नजर आ रहे हैं। साथ में उन्होंने कैप्शन भी लिखा है।
क्यों भड़कीं माही विज
जय के साथ फोटो शेयर करते हुए माही ने साफ शब्दों में लिखा, 'हां, ये हम दोनों हैं। लाइक्स और कमेंट्स के लिए मीडिया कुछ भी कर सकती है। इंस्टाग्राम पर मेरी स्टोरीज जय के लिए नहीं थीं, कृपया इसे गंदा न बनाएं।' माही के इस मैसेज से साफ हो गया कि वह बेवजह की गलतफहमियों को बढ़ने नहीं देना चाहतीं।
कौन से पोस्ट पर लोगों ने बनाई थीं बातें
माही विज के जिन इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सवाल उठे थे, उनमें उन्होंने इंग्लिश की लाइन शेयर की थी जिसमें बच्चों से प्यार करने वालों को लेकर भावुक बातें लिखी थीं। एक पोस्ट में उन्होंने अच्छे दिल और पॉजिटिव एनर्जी पर भरोसे करने की बात लिखी थी, जबकि दूसरे में उन्होंने यह लिखा था कि अगर आप यह उम्मीद करेंगे कि लोग आपके लिए वही करें जो आपने उनके लिए किया है, तो आपको निराशा ही हाथ लगेगी।
Advertisement
15 साल का रिश्ता और तीन बच्चों की जिम्मेदारी
माही विज और जय भानुशाली ने साल 2010 में लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी की थी। दोनों की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की पसंदीदा जोड़ियों में शामिल रही है। इस कपल के तीन बच्चे हैं, जिनमें उनकी बेटी तारा और दो गोद लिए हुए बच्चे राजवीर और खुशी शामिल हैं। दोनों ने साफ किया है कि उनकी कहानी में कोई विलेन नहीं है और वे आपसी समझदारी के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 5 January 2026 at 17:34 IST