अपडेटेड 29 October 2025 at 13:31 IST
14 साल बाद अलग हुए माही विज-जय भानुशाली? तलाक की खबरों पर आगबबूला हुईं एक्ट्रेस, दी लीगल एक्शन की धमकी
Mahhi Vij On Divorce Rumours: माही विज और जय भानुशाली को लेकर कई दिनों से तलाक की खबरें आ रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया था कि शादी के 14 साल बाद दोनों ने तलाक की अर्जी कोर्ट में डाल दी है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Mahhi Vij On Divorce Rumours: टीवी की मशहूर जोड़ी माही विज और जय भानुशाली को लेकर कई दिनों से तलाक की खबरें आ रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया था कि शादी के 14 साल बाद दोनों ने तलाक की अर्जी कोर्ट में डाल दी है। हालांकि, इन खबरों पर अब माही ने चुप्पी तोड़ दी है।
दरअसल, जैसे ही माही विज और जय भानुशाली के कथित तलाक को लेकर रिपोर्ट सामने आई, वैसे ही एक्ट्रेस का एक फेक स्क्रीनशॉट वायरल होने लगा जिसमें वो तलाक लेने की खबर को कंफर्म करती दिख रही हैं। हालांकि, इन अफवाहों को माही ने ‘झूठा’ करार दिया है।
जय भानुशाली से तलाक ले रहीं माही विज?
सोशल मीडिया पर कई दिनों से जय भानुशाली और माही विज ही चर्चा में बने हुए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों सेपरेट हो चुके हैं। एक इंस्टा पेज पर भी जय और माही के तलाक को लेकर पोस्ट किया गया था जिसपर एक्ट्रेस आगबबूला हो गईं।
इस पोस्ट में लिखा था- ‘हार्टब्रेकिंग। माही विज और जय भानुशाली शादी के 14 साल बाद तलाक ले रहे हैं’। एक स्क्रीनशॉट भी था जिसमें माही ने कथित तौर पर लिखा था- ‘मेरा 5 मिनट पहले ऑफिशियली डिवोर्स हो गया। मुझे पता है कि बहुत से लोग मुझे बधाई देंगे या इसे सेलिब्रेशन की तरह देखेंगे, लेकिन कैसी भी सिचुएशन हो, मेरे लिए तलाक हमेशा दुखी रहेगा’।
Advertisement
तलाक की खबरों पर भड़कीं माही विज
अब इस पोस्ट ने माही विज का भी ध्यान खींच लिया जिसपर वो भड़क उठीं हैं। उन्होंने तुरंत कमेंट करते हुए लिखा- “झूठी खबरों को पोस्ट ना करें। मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगी”।
जय भानुशाली और माही विज ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों सालों से इंडस्ट्री के सबसे मशहूर कपल्स में से एक रहे हैं। ऐसे में जब उनके तलाक की खबरें सामने आईं तो फैंस का दिल टूट गया। कपल ने 2017 में दो बच्चों राजवीर और खुशी की बतौर गार्जियन जिम्मेदारी उठाई थी। वहीं 2019 में माही ने अपनी बेटी तारा को जन्म दिया।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 October 2025 at 13:31 IST