अपडेटेड 27 January 2026 at 19:26 IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्या अपने ही बेटे से हार जाएगी तुलसी या मिलेगा परी को इंसाफ? शो में गौतम की एंट्री से आया बड़ा ट्विस्ट

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Spoiler: एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में इन दिनों एक के बाद एक नए ट्विस्ट आते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में शो में गौतम की वापसी से कई तरह के ट्विस्ट सामने आते दिखाई दे रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Will Tulsi lose to her own son or Pari will get justice Gautam entry brings major twist to the show what Mihir will do next
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 | Image: Screen Grab Instagram

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Updates: टीवी का पॉपुलर शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ इन दिनों जबरदस्त ड्रामे से भरा हुआ है। जैसे ही गौतम विरानी की एंट्री हुई है, कहानी ने एक नया और इमोशनल मोड़ ले लिया है। रिश्ते उलझ गए हैं और तुलसी के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। ऐसे में गौतम की शो में हुई वापसी से रिश्तों में एक बड़ा ट्विस्ट आ सकता है। तो चलिए जानते हैं क्या है क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में आखिर हुआ क्या?

अंगद और परी के बीच बढ़ी दूरी

गौतम की वापसी के बाद हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं। अंगद अभी भी अपनी बहन परी से नाराज है। उसे लगता है कि परी आज जो कुछ झेल रही है, उसकी वजह वही खुद है। इसी वजह से अंगद अपनी मां तुलसी से भी ठीक से बात नहीं कर रहा है। वृंदा, तुलसी को समझाने की कोशिश करती है कि अंगद के दिल में अब भी गलतफहमियां भरी हुई हैं।

कोर्ट के बाहर तुलसी और गौतम की मुलाकात

तुलसी जब गौतम से बात करने का फैसला करती है, तो वह उसे कोर्ट के बाहर मिलती है। तुलसी उससे उसके परिवार और उसकी जिंदगी के बारे में सवाल करती है, लेकिन गौतम हर बार बात घुमा देता है। जब तुलसी सीधे मुद्दे पर आती है और पूछती है कि वह अपनी ही बहन परी के खिलाफ केस क्यों लड़ रहा है, तो गौतम इशारों-इशारों में जवाब देता है। उसके शब्द तुलसी को अंदर तक हिला देते हैं।

रणविजय के हाथ में है पूरी बाजी

गौतम दावा करता है कि उसके पास पुख्ता सबूत हैं। उसके मुताबिक, उसके पास चैट्स और कॉल रिकॉर्ड्स हैं जो यह साबित करते हैं कि परी ने अपनी पहली शादी अपनी मर्जी से की थी और उसे खुद ही तुड़वाया था। गौतम कहता है कि वह यह केस हर हाल में जीतेगा और अगर ऐसा हुआ तो रणविजय को कंपनी के शेयर देने पड़ेंगे।

Advertisement

गौतम की नफरत की असली वजह आई सामने

गौतम तुलसी को बताता है कि उसे कभी घर में उसका हक नहीं मिला। उसका मानना है कि परी की वजह से उसे मां-बाप का प्यार और घर में हिस्सा नहीं मिला। इसलिए वह चाहता है कि रणविजय के साथ ऐसा न हो। यह सुनकर तुलसी पूरी तरह टूट जाती है और समझ जाती है कि गौतम के दिल में कितनी गहरी नफरत भरी हुई है।

कहानी में आएंगे और भी बड़े ट्विस्ट

गौतम की एंट्री ने पूरे शो का समीकरण बदल दिया है। अब परी को इंसाफ मिलने की राह और भी मुश्किल हो गई है। जल्द ही तुलसी को यह सच भी पता चलेगा कि अंगद, रणविजय की मदद कर रहा था, जिससे उसे गहरा सदमा लगेगा।
वहीं दूसरी तरफ, तुलसी का बिजनेस बंधेज अपने ऑर्डर समय पर पूरा करके बड़ा नाम कमाएगा। नॉइना भी तुलसी को सबक सिखाने के लिए गौतम से हाथ मिलाने की कोशिश करेगी।

Advertisement
Uploaded image

इसके अलावा शो में जल्द ही देव और सलोनी की शादी का ट्रैक शुरू होगा। शांति निकेतन में बाप जी की एंट्री होगी, जो तुलसी और मिहिर के रिश्ते को फिर से मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या तुलसी अपने बेटे गौतम से हार जाएंगी या फिर परी को आखिरकार इंसाफ मिलेगा। आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है।

यह जरूर पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के किरदारों को मिल रही है कितनी फीस? जानकार रह जाएंगे दंग

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 27 January 2026 at 19:26 IST