अपडेटेड 26 January 2026 at 17:04 IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के किरदारों को मिल रही है कितनी फीस? जानकार रह जाएंगे दंग

KSBKBT 2: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ न सिर्फ कहानी और किरदारों की वजह से चर्चा में है, बल्कि इसकी स्टार कास्ट की भारी-भरकम फीस भी लोगों को हैरान कर रही है। पुराने चेहरों की दमदार वापसी ने शो को एक बार फिर सुपरहिट बना दिया है।

Follow : Google News Icon  
kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2 actors fees Smriti Irani tulsi Mihir Amar Upadhyay and others
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 स्टार कास्ट फीस | Image: Social Media

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Actors Fees: टीवी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर अपने नए सीजन ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। पुराने पसंदीदा किरदारों की वापसी ने फैंस को काफी एक्साइटेड कर दिया है। इसी बीच एकता कपूर के शो के कलाकारों की फीस को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है।तो चलिए जानते हैं कि शो के स्टार्स एक एपिसोड के कितने पैसे चार्ज कर रहे हैं।

स्मृति ईरानी (तुलसी विरानी)

तुलसी विरानी के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी इस शो की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह करीब 14 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रही हैं। खास बात यह है कि अपने करियर की शुरुआत में वह सिर्फ 1,800 रुपये प्रति एपिसोड कमाती थीं। शो में मिहिर के साथ उनकी केमिस्ट्री को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

अमर उपाध्याय (मिहिर विरानी)

मिहिर विरानी का किरदार निभा रहे अमर उपाध्याय भी शो का अहम हिस्सा हैं। उनकी एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शक काफी सराह रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अमर लगभग 1.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस ले रहे हैं। तुलसी और मिहिर की जोड़ी एक बार फिर फैंस का दिल जीत रही है।

हितेन तेजवानी (करण विरानी)

करण विरानी के रोल में नजर आ रहे हितेन तेजवानी भी दर्शकों के फेवरेट हैं। कहा जा रहा है कि वह शो के लिए 1 लाख से 1.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रहे हैं। उनके किरदार को रीबूट में भी खूब प्यार मिल रहा है।

Advertisement

शक्ति आनंद (हेमंत विरानी)

शक्ति आनंद भी शो के मजबूत कलाकारों में शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 80 हजार से 1.5 लाख रुपये प्रति एपिसोड की फीस ले रहे हैं। सीजन 1 की तरह सीजन 2 में भी वह अपनी एक्टिंग से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं।

कमलिका गुहा ठाकुरता (गायत्री विरानी)

फैमिली ड्रामा में दमदार किरदार निभाने वाली कमलिका गुहा ठाकुरता को भी शो में अहम रोल मिला है। खबरों की मानें तो वह 50 हजार से 1 लाख रुपये प्रति एपिसोड चार्ज कर रही हैं। फैंस को उनका किरदार काफी पसंद आ रहा है।

Advertisement

गौरी प्रधान (नंदिनी)

नंदिनी के किरदार में वापसी कर रहीं गौरी प्रधान की फीस भी चर्चा में है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह शो के हर एपिसोड के लिए 80 हजार से 1.5 लाख रुपये लेती हैं। उनके किरदार को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब बातें हो रही हैं।


यह जरूर पढ़ें:  Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: मिहिर के सामने तुलसी लेकर आई रणविजय का असली चेहरा, नोयोना ने लगाया परी पर इल्जाम, किस पर फूटेगा मिहिर का गुस्सा?

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 26 January 2026 at 17:04 IST