अपडेटेड 26 September 2024 at 19:07 IST
नॉन-स्टॉप 60 घंटे शूट, हुईं बेहोश, लगी ड्रिप, फिर भी नहीं ले जाया गया अस्पताल, एक्ट्रेस ने खोली पोल!
Krystle D’Souza: टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने खुलासा किया है कि कैसे वो 60 घंटे लगातार शूट करती थीं जिस वजह से उनकी तबीयत भी बिगड़ जाती थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Krystle D’Souza: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्हें टीवी शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’, ‘कहीं ना कहीं’, ‘किस देश में है मेरा दिल’ के लिए जाना जाता है। फिर उन्होंने बिग बी के साथ फिल्म ‘चेहरे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अब उन्होंने टीवी इंडस्ट्री के काम करने के तरीके को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
क्रिस्टल ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह टीवी पर अपना समय भी उतना ही पसंद करती हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि कैसे एक समय पर वो बिना रुके कई घंटों तक शूटिंग करती थीं जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ जाती थी।
क्रिस्टल डिसूजा ने की नॉन-स्टॉप 60 घंटे शूट करने पर बात
सिद्धार्थ के साथ बातचीत में क्रिस्टल ने बालाजी के एक शो पर काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। उन्होंने खुलासा किया कि उस समय शूटिंग 30 दिनों और लगातार 20-30 घंटों तक चलती थी।
उनके मुताबिक, “मैंने 2,500 रुपये प्रति दिन से शुरुआत की थी। उस समय ऐसा कोई नियम नहीं था कि 12 घंटे के बाद शूटिंग रोकनी होगी। यहां तक कि CINTAA जैसी शासी निकाय भी इसमें शामिल नहीं होती थी। मैंने 60 घंटे तक भी लगातार शूटिंग की है। हम हर दिन शूटिंग करते थे क्योंकि टेलीकास्ट या तो उसी दिन या अगले दिन के लिए होता था।''
Advertisement
सेट पर ही बेहोश हो जाती थीं क्रिस्टल
जब उनसे कहा गया कि ऐसे तो कलाकारों की हेल्थ पर भी फर्क पड़ता होता तो क्रिस्टल ने हामी भरी। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि कैसे वो कई बार सेट पर बेहोश भी हो चुकी हैं। फिर मेकर्स एम्बुलेंस बुलाते, उन्हें आईवी ड्रिप लगाई जाती, दवाई देते और फिर वो सेट पर वापस लौट जातीं।
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे तब अस्पताल जाने का समय नहीं होता था। वे अस्पताल को ही सेट पर ले आते थे और एम्बुलेंस में बैठा देते थे। क्रिस्टल ने बताया कि उस तरह काम करके उनकी बॉडी पर बहुत बुरा असर पड़ रहा था।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 September 2024 at 19:07 IST