sb.scorecardresearch
Rohanpreet Singh on his divorce rumours with Neha Kakkar

Published 21:41 IST, September 25th 2024

हमारी जैसी लाइफ चल रही… क्या शादी के 3 साल बाद तलाक ले रहीं नेहा कक्कड़? पति का बयान हुआ वायरल

Neha Kakkar: सिंगर रोहनप्रीत सिंह ने आखिरकार नेहा कक्कड़ के साथ अपने तलाक की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ दी है। कपल ने दिल्ली में 24 अक्टूबर 2021 को शादी की थी।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
  • share
Expand image icon Description of the image

1/5: नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के तलाक की अफवाहें समय-समय पर उड़ती रही हैं। कपल ने कभी इन खबरों पर रिएक्ट नहीं किया था लेकिन अब रोहनप्रीत ने इनकी आलोचना की है। / Image: Varinder Chawla

Expand image icon Description of the image

2/5: रोहनप्रीत ने इंस्टैंट बॉलीवुड से बातचीत में इन अफवाहों का खंडन कर दिया। उन्होंने कहा कि “अफवाहें तो अफवाहें होती हैं, ये सच थोड़ी है। वो बस बनाई बातें हैं। कल कोई कुछ कहेगा, परसो कुछ और”। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

3/5: सिंगर ने कहा कि ऐसी अफवाहों से आपके निजी रिश्तों पर असर नहीं पड़ना चाहिए। लोगों का काम है, उनको ये सब करके मजा आ रहा है तो उन्हें करने दो। हमारी जो लाइफ चल रही है, उसे हम अपने हिसाब से जीते हैं। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

4/5: उन्होंने आगे कहा- “तो दोनों अलग-अलग होनी चाहिए। बात उसी की होती है जिसमें कोई बात होती है। तो बात होती रहनी चाहिए, जिससे पता चलेगा कि आप ग्रो कर रहे हैं”। / Image: instagram

Expand image icon Description of the image

5/5: बता दें कि पहले नेहा ने शादी के तुरंत बाद अपनी प्रेग्नेंसी की झूठी खबर फैलाई थी, जो बाद में उनके गाने के प्रमोशन के लिए निकली। इसके बाद दोनों के बीच तनाव की कई खबरें सामने आने लगी थीं। / Image: instagram

Updated 21:41 IST, September 25th 2024