अपडेटेड 27 October 2025 at 11:03 IST

‘इतने प्यार से कभी पत्नी को भी…’; कश्मीरा को छोड़ कृष्णा अभिषेक ने किसे कहा I Love You, बोले- आज 100 करोड़ जीत गया

Krushna Abhishek in KBC: कृष्णा अभिषेक हाल ही में टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में नजर आए जहां उन्होंने बिग बी के गाने 'खाइके पान बनारस वाला' पर डांस करते हुए धमाकेदार एंट्री ली।

Follow : Google News Icon  
Krushna Abhishek in KBC
Krushna Abhishek in KBC | Image: @krushna30/instagram
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Krushna Abhishek in KBC: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक हाल ही में टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ (Kaun Banega Crorepati 17) में नजर आएंगे। उनके साथ इस एपिसोड में सुनील ग्रोवर भी लोगों को हंसाते दिखेंगे। अब कृष्णा ने एपिसोड से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan KBC 17) को देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। 

कृष्णा अभिषेक ने बिग बी के आइकॉनिक बॉलीवुड सॉन्ग ‘खाइके पान बनारस वाला’ पर डांस करते हुए धमाकेदार एंट्री ली। अमिताभ उनका डांस देख काफी प्रभावित हो गए और तालियां बजाते हुए एंजॉय कर रहे थे। इतने में कृष्णा अभिषेक ने उनके पैर छू लिए।

अमिताभ बच्चन को कृष्णा अभिषेक ने कहा- I Love You

वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने सीनियर बच्चन से अपने प्यार का इजहार किया और कहा- ‘I Love You’, इसके बाद कृष्णा ये भी कहते हैं कि कैसे उन्होंने इतने प्यार से आज तक अपनी पत्नी कश्मीरा को भी I Love You नहीं कहा है, जितने प्यार से वो उन्हें कह रहे हैं। ये सुनते ही अमिताभ बच्चन समेत सभी लोग जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं। 

‘KBC 17’ में कृष्णा अभिषेक ने कैसे जीते 100 करोड़?

ये वीडियो खुद कृष्णा अभिषेक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है जिसके साथ वो कैप्शन में बिग बी से मिलने की खुशी जताते हुए लिखते हैं कि वो आज 100 करोड़ रुपये जीत चुके हैं।

Advertisement

कॉमेडियन ने अपने कैप्शन में लिखा- ‘आज 100 करोड़ रुपये जीत गया। बचपन में जिस गाने पर डांस करता था, मैंने यही गाना आज बच्चन साहब के सामने परफॉर्म करने के लिए चुना है। लोग KBC से सात करोड़ रुपये जीतकर जाते हैं, मैं तो 100 करोड़ रुपये जीतकर आया हूं’। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

ये भी पढ़ेंः Thamma से 39 साल पहले भी बॉलीवुड बना चुका है बेताल पर एक मूवी, सतीश शाह आए थे नजर, क्या आपने देखी है?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 October 2025 at 11:03 IST