
अपडेटेड 27 October 2025 at 10:06 IST
Thamma से 39 साल पहले भी बॉलीवुड बना चुका है बेताल पर एक मूवी, सतीश शाह आए थे नजर, क्या आपने देखी है?
Bollywood Movies on Betaal: चुड़ैल, प्रेत और भेड़िया के बाद अब मैडॉक के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स में बेताल की भी एंट्री हो चुकी है। MHCU की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'थामा' में बेतालों की दुनिया दिखाई गई जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने अहम किरदार निभाया है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने अपनी नई रिलीज फिल्म ‘थामा’ में बेताल की भूमिका निभाई है। फिल्म को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है जिसके बाद लोग बेताब के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो रहे हैं।
Image: X
बेताल के कई मतलब देखने को मिलते हैं। ये एक तरह की अशरीरी आत्मा है जो मौत के बाद भी धरती पर भटकती है और जिसे साधक वश में कर सकते हैं। यह एक भूत जैसा है।
Image: XAdvertisement

बेताल श्मशान भूमि में निवास करते हैं और अपनी मर्जी से मृत शरीर पर कब्जा कर सकते हैं। राजा विक्रमादित्य और बेताल के बीच की कहानियां तो आपने सुनी होंगी जिसे ‘बेताल पच्चीसी’ कहा जाता है।
Image: X
बता दें कि ‘थामा’ पहली हिंदी फिल्म नहीं है जो बेताल पर बनी हो। इससे पहले 1986 में ‘विक्रम बेताल’ नाम की एक मूवी आ चुकी है जो आज एक क्लासिक मानी जाती है।
Image: youtubeAdvertisement

शांतिलाल सोनी के निर्देशन में बनी ‘विक्रम बेताल’ में विक्रम गोखले, दीपिका चिखलिया, सतीश शाह और मनहर देसाई अहम किरदार में नजर आए थे।
Image: youtube
फिल्म ‘विक्रम बेताल’ में राजा विक्रमादित्य को एक बेताल पच्चीस कहानियां सुनाता है। उन्हें इनमें से हर कहानी के अंत में एक नैतिक शिक्षा (moral lesson) ढूंढ़नी होती है।
Image: youtubePublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 October 2025 at 10:05 IST