अपडेटेड 18 January 2026 at 16:13 IST
KKK 15 Premiere Update: रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' का इंतजार हुआ लंबा, जानें शूटिंग से लेकर कंटेस्टेंट्स तक का पूरा अपडेट
KKK 15 Premiere Update: रोहित शेट्टी का शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' के फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। आइए आपको बताते हैं कंटेस्टेंट्स की लिस्ट से लेकर शूटिंग की पूरी अपडेट के बारे में...।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

KKK 15 Premiere Update: रोहित शेट्टी का रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 15 का इंतजार कर रहे दर्शकों को अब थोड़ा और सब्र रखना पड़ सकता है। साल 2025 में शो के ऑन-एयर होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब शो के प्रीमियर और शूटिंग को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं, जिनसे साफ है कि मेकर्स ने अपनी प्लानिंग में कुछ बदलाव किया गया है।
'खतरों के खिलाड़ी 15' की शूटिंग शेड्यूल में हुआ बदलाव
सूत्रों के अनुसार, 'खतरों के खिलाड़ी 15' की शूटिंग अब मई 2026 में शुरू की जा सकती है। मेकर्स एक साथ सभी एपिसोड्स शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक शूटिंग लोकेशन को फाइनल नहीं किया गया है और टीम अलग-अलग जगहों पर विचार कर रही है। शो को एक बार फिर रोहित शेट्टी ही होस्ट करते नजर आएंगे। हर साल की तरह इस बार भी यह शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा। इसके साथ ही ये शो जियो हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की शूटिंग पहले जनवरी 2026 में शुरू होनी थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है।
कब होगा 'खतरों के खिलाड़ी 15' का प्रीमियर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'खतरों के खिलाड़ी 15' का प्रीमियर जून 2026 में किया जा सकता है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो दर्शक एक बार फिर वीकेंड पर रोमांच और स्टंट से भरपूर एपिसोड्स देख पाएंगे। शो का प्रसारण शनिवार और रविवार रात करीब 9 बजे किया जाएगा।
कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट आई सामने
'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर संभावित कंटेस्टेंट्स के नाम भी चर्चा में हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 'बिग बॉस 19' के विनर गौरव खन्ना और रनर-अप फरहाना भट्ट को शो के लिए अप्रोच किया गया है। इसके अलावा अभिषेक बजाज, बसीर अली, ओरी, मनीषा रानी, एल्विश यादव, चुम दरंग, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और अविनाश मिश्रा के नाम भी सामने आ रहे हैं। हालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक किसी भी नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Advertisement
कहां हो सकती है शूटिंग
'खतरों के खिलाड़ी' के ज्यादातर सीजन ठंडी और विदेशी लोकेशन्स पर शूट किए जाते हैं। पिछले सीजन की शूटिंग रोमानिया में हुई थी, जिसमें करणवीर मेहरा विनर बने थे। अब दर्शकों की नजर इस बात पर टिकी है कि सीजन 15 की शूटिंग किस देश में होगी और कौन इस बार ट्रॉफी अपने नाम करेगा।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 18 January 2026 at 16:13 IST