अपडेटेड 18 January 2026 at 11:58 IST

Dhurandhar: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'धुरंधर' की दहाड़, 44वें दिन की इतनी कमाई, 7 फिल्मों को चटाई धूल

Dhurandhar Box office: धुरंधर की रफ्तार रुक नहीं रही है। 44वें दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई की है। इसने पुष्पा 2, दंगल, बाहुबली 2 जैसी कई बड़ी फिल्मों को धूल चटाई।

Follow : Google News Icon  
Dhurandhar
Dhurandhar | Image: instagram

Dhurandhar Box Office Collection: आदित्य धर की 'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार 44 दिन बाद भी जारी है। फिल्म अब भी हर दिन करोड़ों में कमाई कर पा रही है। फिल्म ने 44वें दिन बड़ा कमाल किया और 'पुष्पा 2', 'दंगल' जैसी बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटाई।

रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। 44 दिनों में कई फिल्में आईं, लेकिन अब तक तो 'धुरंधर' के सामने कोई नहीं टिक पा रहा।

44वें दिन ऐसा रहा ‘धुरंधर’ का हाल

'धुरंधर' ने 44वें दिन भी अच्छी-खासी कमाई की है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपने 7वें शनिवार, 17 जनवरी को 3 करोड़ रुपये कमाए है। इसके साथ ही भारत में फिल्म का कुल कलेक्शन 821 करोड़ के पार हो गया।

इसके सामने आमिर खान प्रोडक्शन में बनी 'हैप्पी पटेल' और पुलकित सम्राट-वरुण शर्मा स्टारर 'राहु केतु' हालिया रिलीज फिल्म का बुरा हाल हो गया।

Advertisement

इन 7 फिल्मों को चटाई धूल

'धुरंधर' के 44वें दिन अपनी इस कमाई के साथ कई बड़ी फिल्मों को मात दे दी है। जहां अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने 44वें दिन 29 लाख रुपये कमाए थे। 'बाहुबली 2' ने 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। यश की KGF 2 ने 7 लाख रुपये, RRR ने 1.6 करोड़ रुपये, 'छावा' ने 2 करोड़, रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने भी 0.25 कमाए थे। इसी तरह आमिर खान की 'दंगल' ने 43 से 49 दिनों के बीच कुल 1.02 करोड़ की कमाई की थी। 'धुरंधर' ने इन सबसे ज्यादा कमाई की है।

वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

जहां भारत में तो धुरंधर की कमाई 800 करोड़ के पार हो गई है, तो वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 1278.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajkummar Rao ने रिवील किया बेटी का नाम, शेयर की पहली फोटो, जानें क्या है मतलब

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 January 2026 at 11:58 IST