अपडेटेड 18 January 2026 at 11:36 IST

Rajkummar Rao ने रिवील किया बेटी का नाम, शेयर की पहली फोटो, जानें क्या है मतलब

राजकुमार राव और पत्रलेखा की बेटी पार्वती का नाम हाल ही में फैन्स के साथ साझा किया गया है। उन्होंने अपनी बेटी की पहली फोटो भी शेयर कर अपने इंस्टाग्राम पर खुशी जताई है।

Follow : Google News Icon  
bollywood actor rajkumar rao and wife patralekhaa revealed baby girl name parvati know meaning and see first photo
राजकुमार राव और पत्रलेखा की बेटी का नाम | Image: Social Media

Rajkummar Rao And Patralekhaa Daughter Name: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा ने हाल ही में अपनी जिंदगी का सबसे खास पल फैंस के साथ शेयर किया है। इस प्यारे कपल को 15 नवंबर 2025 को अपनी शादी की चौथी सालगिरह पर एक बेटी का आशीर्वाद मिला था। उस खुशी भरे दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर यह खबर दी थी कि वे माता-पिता बने हैं।

अब 2026 में, राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी बेटी का नाम बताकर उसकी पहली फोटो भी शेयर की है, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर फैल गई है।

क्या है राजकुमार राव और पत्रलेखा की बेटी का नाम?

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने अपनी नन्ही परी का नाम “पार्वती” रखा है। यह नाम हिंदू धर्म में बहुत खास माना जाता है। बता दें कि पार्वती देवी भगवान शिव की पत्नी और शक्ति का प्रतीक हैं। पार्वती का अर्थ है “पहाड़ों की देवी” और वे शक्ति, समर्पण, पवित्रता और मातृत्व की देवी मानी जाती हैं। ऐसे नाम से जुड़ने का मतलब है कि माता-पिता अपनी बेटी में भी शक्ति, संतुलन और पवित्रता जैसी खूबियां चाहते हैं।

पहली तस्वीर भी शेयर की

राजकुमार और पत्रलेखा ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी पार्वती की पहली झलक भी साझा की है। यह तस्वीर फैंस और मीडिया के बीच खूब वायरल हो रही है और लोग छोटे पार्वती का प्यार भरा स्वागत कर रहे हैं। 

Advertisement

जब इस कपल ने बेटी के नाम और फोटो को पोस्ट किया, तो फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स दोनों ने लगातार बधाइयां दीं। यही नहीं, लोगों ने पार्वती के लिए ढेरों शुभकामनाएं और दिल के इमोजी शेयर किए। इस प्रकार का नाम और पहली तस्वीर साझा करना आजकल सितारों के बीच भी एक नई खुशियों-भरी परंपरा बनती जा रही है।

राजकुमार राव और पत्रलेखा की बेटी पार्वती का नाम हाल ही में फैन्स के साथ साझा किया गया है। उन्होंने अपनी बेटी की पहली फोटो भी शेयर कर अपने इंस्टाग्राम पर खुशी जताई है। 

Advertisement

यह जरूर पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: नोयोना के षड्यंत्र से टूट जाएगा तुलसी का हौसला या मिहिर देगा साथ? मंगलवार के एपिसोड में होगा खुलासा

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 18 January 2026 at 11:31 IST