अपडेटेड 18 January 2026 at 08:26 IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: नोयोना के षड्यंत्र से टूट जाएगा तुलसी का हौसला या मिहिर देगा साथ? मंगलवार के एपिसोड में होगा खुलासा

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Updates: तुलसी और नोयोना के बीच सीधी टक्कर शुरू हो चुकी है। अब देखना यह होगा कि परिवार के आत्मसम्मान को बचाने के लिए तुलसी हिम्मत जुटा पाएगी या फिर सीरियल में आएगा कोई नया ट्विस्ट?

Follow : Google News Icon  
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 latest episode updates
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 | Image: Social Media

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Latest Episode: टीवी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ एक बार फिर दर्शकों को जबरदस्त ड्रामे से बांधे रखने वाला है। तुलसी की दमदार वापसी के बाद जहां मिहिर की जिंदगी धीरे-धीरे सही रास्ते पर आती नजर आ रही थी, वहीं अब नॉयना कहानी में नया तूफान खड़ा करने वाली है।

तुलसी ने बचाया मिहिर का घर

आने वाले एपिसोड में तुलसी वापस आते ही सबसे पहले मिहिर का घर बिकने से बचा लेती है। वह बापजी से कर्ज चुकाने के लिए समय मांगती है, लेकिन बापजी इसके बदले एक शर्त रख देते हैं। वह चाहते हैं कि उनकी पोती की शादी विरानी खानदान में हो जाए। इसी मौके का फायदा उठाकर नोयोना अपनी चाल चलती है और रिश्ता तय करवा देती है।

यह बात मिहिर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती और वह नोयोना को जमकर खरी-खोटी सुनाता है। यहीं से कहानी एक नया मोड़ ले लेती है।

परी की सच्चाई जान टूट जाती है तुलसी

जब परी शांति निकेतन पहुंचती है, तो वह तुलसी के सामने अपनी दर्दभरी सच्चाई बताती है। तुलसी को पता चलता है कि परी घरेलू हिंसा की शिकार है और उसका पति रणविजय उसके साथ मारपीट करता है। यह सच सुनकर तुलसी को गहरा झटका लगता है। तुलसी तय करती है कि वह न सिर्फ परी की मदद करेगी, बल्कि उसे इस दर्द से बाहर भी निकालेगी।

Advertisement

कर्ज चुकाने का फैसला

बापजी का कर्ज उतारने के लिए तुलसी फैसला करती है कि वह अपने छोटे से बिजनेस को आगे बढ़ाकर तीन महीनों में पूरा कर्ज चुका देगी। लेकिन नोयोना तुलसी की इस बात का मजाक उड़ाती है और कहती है कि चार लोगों की छोटी सी कंपनी से कोई बड़ा काम नहीं हो सकता है।

नोयोना का चैलेंज और तुलसी की सीधी टक्कर

इसके बाद तुलसी और नॉयना के बीच सीधी टक्कर शुरू हो जाती है। नोयोना तुलसी को खुला चैलेंज देती है कि वह नया टेंडर हासिल नहीं कर पाएगी। गुस्से में तुलसी भी पीछे नहीं हटती और नोयोना का चैलेंज स्वीकार कर लेती है। इस बार मिहिर को पूरा भरोसा है कि तुलसी हर हाल में बापजी का पैसा समय पर लौटा देगी।

Advertisement

रणविजय को बेनकाब करने की तैयारी

दूसरी ओर, तुलसी अब रणविजय की जासूसी शुरू कर देती है और उसके गलत कामों के सबूत जुटाने लगती है। जल्द ही तुलसी के हाथ सच्चाई लग जाती है और वह रणविजय को सबके सामने बेनकाब करने का मन बना लेती है।

आगे क्या होगा?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या नोयोना का षड्यंत्र तुलसी का हौसला तोड़ पाएगा या फिर मिहिर तुलसी का साथ देकर उसे और मजबूत बनाएगा? इन सभी सवालों के जवाब मंगलवार के एपिसोड में मिलने वाले हैं। दर्शकों के लिए आने वाला एपिसोड जबरदस्त ड्रामे और इमोशन्स से भरपूर होने वाला है।

यह जरूर पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: खुल गया है तुलसी-मिहिर के साथ होने के पीछे का राज, देव करेगा सलोनी से शादी, 'बाप जी' का क्या होगा अगला कदम?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 18 January 2026 at 08:23 IST