अपडेटेड 21 April 2024 at 18:06 IST
'झूम बराबर झूम...' गाने पर बेटी समायरा संग जमकर थिरकीं जूही परमार, शेयर किया मजेदार वीडियो
एक्ट्रेस जूही परमार ने रविवार को अपनी बेटी समायरा के साथ 'झूम बराबर झूम' गाने पर थिरकते हुए एक मजेदार डांस वीडियो शेयर किया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Juhi Parmar Danced With daughter Samaira: 'बिग बॉस 5' विनर एक्ट्रेस जूही परमार ने रविवार को अपनी बेटी समायरा के साथ 'झूम बराबर झूम' गाने पर थिरकते हुए एक मजेदार डांस वीडियो शेयर किया।
जूही ने 2009 में एक्टर सचिन श्रॉफ के साथ शादी की। उनकी एक बेटी है। हालांकि 2018 में कपल का तलाक हो गया।
'कुमकुम' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर किया। इसमें उन्हें बेटी समायरा के साथ 'झूम बराबर झूम' गाने पर डांस करते हुए देखा जा सकता है।
केके, सुखविंदर सिंह, महालक्ष्मी अय्यर और शंकर महादेवन की आवाज वाला यह गाना 2007 की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म 'झूम बराबर झूम' से है, जिसमें अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा, बॉबी देओल और लारा दत्ता ने अभिनय किया था।
Advertisement
वीडियो में जूही ने गुलाबी रंग का साटन को-ऑर्ड सेट पहना हुआ है।
कैप्शन में लिखा है: "हमारे पसंदीदा दिन वापस आ गए हैं और इसके साथ, हम संडे फनडे पर झूमने के मूड में हैं।"
Advertisement
वर्तमान में जूही पारिवारिक ड्रामा 'ये मेरी फैमिली' सीजन 3 में एक नरम दिल लेकिन सख्त मां 'नीरजा' का किरदार निभा रही हैं।
11 साल के ऋषि की नजर से वर्णित 'ये मेरी फैमिली 3' में अंगद राज, हेतल गाडा और राजेश कुमार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
'ये मेरी फैमिली सीजन 3' अमेजन मिनीटीवी पर स्ट्रीम हो रहा है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 21 April 2024 at 18:06 IST