अपडेटेड 11 January 2026 at 16:23 IST

Prashant Tamang Death: इंडियन आइडल 3 के विनर प्रशांत तमांग को 'दिल ने दिया धोखा', 43 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत

Prashant Tamang Dies: प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। उनके अचानक चले जाने से परिवार और उनके चाहनेवालों को गहरा सदमा लगा है।

Follow : Google News Icon  
Indian Idol Season 3 Winner Prashant Tamang Dies At 43, Reportedly Due To Cardiac Arrest
Indian Idol Season 3 Winner Prashant Tamang Dies At 43, Reportedly Due To Cardiac Arrest | Image: X

Prashant Tamang Dies: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। 'इंडियन आइडल 3' के विनर और 'पाताल लोक सीजन 2' में दिखे एक्टर प्रशांत तमांग का निधन हो गया है। उन्होंने 43 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके अचानक चले जाने से फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रशांत तमांग का देहांत कार्डियक अरेस्ट के कारण हुआ है। कार्डियक अरेस्ट के दौरान वो अपने दिल्ली के जनकपुरी वाले घर में मौजूद थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रशांत के निधन से टूटे म्यूजिक पार्टनर

प्रशांत के म्यूजिक पार्टनर भावेन धनक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर उनके निधन की पुष्टि की है। धनक उनके निधन से टूट गए हैं। उन्होंने प्रशांत तमांक के साथ एक तस्वीर शेयर कर दुख जाहिर किया और लिखा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि तुम चले गए भाई! आत्मा को शांति मिले।'

ममता बनर्जी ने जताया दुख

प्रशांत तमांग के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'इंडियन आइडल के पॉपुलर सिंगर और राष्ट्रीय स्तर के जाने-माने कलाकार प्रशांत तमांग के आज अचानक और असमय निधन से दुख हुआ। उनका जुड़ाव हमारे दार्जिलिंग की पहाड़ियों से था और एक समय कोलकाता पुलिस के साथ भी उनका संबंध रहा, जिसकी वजह से वह बंगाल में हमारे लिए खास तौर पर प्यारे थे। मैं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फॉलोअर्स के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं।'

Advertisement

प्रशांत तमांग के बारे में

4 जनवरी 1983 को दार्जलिंग में जन्मे प्रशांत तमांग मूल रूप से नेपाल से ताल्लुक रखते थे। उनके परिवार में मां, दादी और एक बहन है। वो साल 2011 में गीता थापा संग शादी के बंधन में बंधे थे और हाल के सालों में पत्नी संग दिल्ली में रह रहे थे।

'इंडियन आइडल' से देशभर में मिली पहचान

'इंडियन आइडल' के जरिये उन्हें देशभर में पहचान मिली थी। कोलकाता पुलिस में सिपाही रह चुके प्रशांत तमांग ने कई नेपाली फिल्मों में बतौर लीड रोल काम किया। हाल ही में उन्हें ‘पाताल लोक सीजन 2’ में एक अहम किरदार में देख गया था। उनके रोल को खूब सराहा गया।

Advertisement

कोलकाता पुलिस में दी सेवा

तमांग ने साल 2007 में इंडियन आइडल का तीसरा सीजन जीता था। इसमें आने से पहले वो कोलकाता पुलिस में तैनात थे। वो पुलिस ऑर्केस्ट्रा का हिस्सा थे और कार्यक्रमों में अपनी आवाज के जरिये सभी को मंत्रमुग्ध कर देते थे। उनकी गायकी देख उनके सिनियर ऑफिसर्स ने उन्हें सिंगिंग रियलिटी शो में भाग लेने की सलाह दी। 'इंडियन आइडल' के बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।

बता दें कि प्रशांत तमांग के निधन से इंडस्ट्री और फैंस के बीच मातम पसर गया है। सिंगर-एक्टर के चाहने वालों के लिए इस दुख से उबरना आसान नहीं है। हर कोई उन्हें सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धांजलि दे रहा है।

यह भी पढ़ें: क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 January 2026 at 16:03 IST