अपडेटेड 11 January 2026 at 13:00 IST
Nupur-Stebin Wedding Video: क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन, पहला वीडियो आया सामने
Nupur Sanon And Stebin Ben Wedding: कपल की व्हाइट वेडिंग के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस न्यूली मैरिड कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन अब शादीशुदा हो चुकी हैं। नूपुर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी कर ली है। कपल की व्हाइट वेडिंग के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर फैंस न्यूली मैरिड कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
क्रिश्चियन वेडिंग में दिखी परफेक्ट केमिस्ट्री
क्रिश्चियन वेडिंग में नूपुर सेनन व्हाइट गाउन में बेहद खूबसूरत दुल्हन बनी नजर आईं। वहीं स्टेबिन बेन व्हाइट और क्रीम कलर के सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे। शादी के दौरान दोनों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। बैकग्राउंड में कृति सेनन के पेरेंट्स भी नजर आए, जिनकी मुस्कान इस खास पल को और भी यादगार बना रही थी।
वायरल वीडियो में दिखा जश्न
शादी के वायरल वीडियो और फोटोज में स्टेबिन बेन शैम्पेन खोलते दिखाई दे रहे हैं। कपल के सामने थ्री-टियर वेडिंग केक रखा है और बैकग्राउंड में इंग्लिश गाना ‘Congratulations & Celebrations’ बज रहा है। व्हाइट वेडिंग में नूपुर और स्टेबिन की जोड़ी किसी फेयरीटेल से कम नहीं लग रही है। फैंस भी लगातार कमेंट कर कपल की तारीफ कर रहे हैं।
व्हाइट वेडिंग के बाद हुई कॉकटेल पार्टी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन ने शनिवार को उदयपुर में एक इंटीमेट क्रिश्चियन वेडिंग की। इस शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए। सूत्रों के अनुसार, व्हाइट वेडिंग के बाद शाम को एक ग्लैमरस कॉकटेल पार्टी भी रखी गई, जहां सभी ने मिलकर इस खुशी का जश्न मनाया।
Advertisement
अब हिंदू रीति-रिवाजों से भी करेंगे शादी
क्रिश्चियन वेडिंग के बाद नूपुर और स्टेबिन आज 11 जनवरी को हिंदू रीति-रिवाजों से भी शादी करेंगे। कपल ने एक-दूसरे के कल्चर का सम्मान करते हुए दोनों परंपराओं से शादी करने का फैसला लिया है, जिसे फैंस खूब सराह रहे हैं।
ड्रीमी प्रपोजल से शुरू हुई थी लव स्टोरी
शादी से पहले 3 जनवरी को स्टेबिन बेन ने नूपुर सेनन को बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था। स्टेबिन घुटनों के बल बैठकर नूपुर को रिंग पहनाते नजर आए थे। अब यह प्यार शादी के खूबसूरत बंधन में बदल चुका है।
Advertisement
फिलहाल नूपुर और स्टेबिन की शादी का जश्न उदयपुर के फेयरमोंट पैलेस में चल रहा है। कपल की यह रॉयल वेडिंग किसी सपने से कम नहीं लग रही और फैंस बेसब्री से उनकी शादी से जुड़ी हर नई झलक का इंतजार कर रहे हैं।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 13:00 IST