अपडेटेड 9 August 2024 at 21:13 IST

'वर्कआउट करते वक्त गिर जाती हूं, बहुत पेन होता है...' Hina Khan ने बयां किया कैंसर का दर्द

Hina Khan स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन उन्होंने अभी भी वर्कआउट करना नहीं छोड़ा है। अब उनका नया वीडियो आया है, जिसमें वह कैंसर का दर्द बयां करती नजर आईं।

Follow : Google News Icon  
Hina Khan
Hina Khan | Image: instagram

Hina Khan Cancer Pain: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज का दर्द झेल रही हैं। हालांकि इस गंभीर बीमारी को मात देने के लिए वह मुंबई के जाने-माने हॉस्पिटल कोकिलाबेन से पूरा ट्रीटमेंट ले रही हैं। उनका कीमोथैरेपी सेशन भी चल रहा है, लेकिन कैंसर के लास्ट स्टेज पर आकर भी हिना हर दिन अपने फैंस को पॉजिटिव मैसेज ही दे रही हैं। एक्ट्रेस हार न मानते हुए लगातार अपने काम पर जा रही हैं और साथ ही वह खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट भी कर रही हैं, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।  

दरअसल, हिना खान इस गंभीर बीमारी से लड़ने के साथ-साथ खुद को एक्टिव रखने के लिए रोज जिम जा रही है, एक्सरसाइज कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारी बारिश के बीच जिम में आती दिखाई दे रही हैं। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैंसर पेन का दर्द भी बयां किया है।  

'आपका क्या बहाना है?'

हिना खान ने बताया कि वह कीमोथेरेपी करवा रही हैं, जिसकी वजह से वर्कआउट सेशन के दौरान उनके पैर सुन्न हो जाते हैं, जिसके चलते वह कंट्रोल खो देती हैं और गिर जाती हैं। उन्हें तेज दर्द होता है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'आपका क्या बहाना है? एक्सरसाइज या किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी हेल्दी लाइफस्टाइल को बनाए रखने के लिए जरुरी है। लेकिन जब कोई बीमारी के दौर से गुजर रहा हो तो यह और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है। रोजाना एक्सरसाइज करने से न केवल आपको फिजिकल तौर से मजबूती महसूस होगी, बल्कि यह हमारे मेंटल हेल्थ को भी हेल्दी रखेगा। हेल्दी माइंड रखना बेहद जरुरी है।'

'पैर सुन्न हो जाते हैं, कई बार गिर जाती हूं...'

उन्होंने आगे लिखा, 'अपने कीमो ट्रीटमेंट के दौरान मुझे तेज न्यूरोपैथिक पेन का सामना करना पड़ता है, जिससे मेरे पैर और पंजे ज्यादातर समय सुन्न हो जाते हैं, कभी-कभी वर्कआउट करते समय मैं अपने पैरों पर कंट्रोल खो देती हूं और गिर जाती हूं.. लेकिन मैं सिर्फ और सिर्फ वापस उठने पर फोकस करती हूं। मैं हर बार उठने के लिए अपनी ताकत लगाती हूं।'

Advertisement

पोस्ट के लास्ट में कही ये बात

वहीं पोस्ट के आखिरी में लिखती हैं, 'हर बार जब मुझे लगता है कि मैं उठकर काम नहीं कर सकती, तो मैं और ज्यादा मेहनत करती हूं। क्योंकि मेरे पास मेरी ताकत, मेरी आत्मा और मेरी इच्छाशक्ति के अलावा और क्या है.. तो, आपका क्या बहाना है? दुआ'।

इस फिल्म में जल्द नजर आएंगी हिना खान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार के लिए मशहूर हिना ने 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 8', 'बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया। हिना ने हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल के साथ 'शिंदा शिंदा नो पापा' से पंजाबी फिल्म में डेब्यू भी किया था। वह जल्द ही फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' में भी नजर आएंगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें… नीता अंबानी की एजलेस ब्यूटी का राज, सुबह ये काम करने से 60 की उम्र में भी टमाटर जैसे गाल हैं लाल

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 9 August 2024 at 21:07 IST