Advertisement

अपडेटेड 26 June 2025 at 17:14 IST

'मैं प्रेग्नेंट हूं, भाग नहीं सकती...', अंकिता लोखंडे बनने वाली हैं मां? 'लाफ्टर शेफ 2' में सुनाई गुड न्यूज! कृष्णा-करण के उड़े होश

'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने गुड न्यूज सुनाई है। सामने आए प्रोमो में उन्हें कहते सुना गया कि वो प्रेग्नेंट हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Ankita Lokhande Vicky Jain
Ankita Lokhande Vicky Jain | Image: Instagram

Ankita Lokhande: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में नजर आ रही हैं। कॉमेडी और कुकिंग बैटल शो में कपल दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। इस बीच शो एक प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता कहती हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं, भाग नहीं सकती हूं।

दरअसल, 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' के सामने आए प्रोमो में अंकिता लोखंडे और कृष्णा अभिषेक को मस्ती करते देखा गया। कृष्णा शो के जज हरपाल सिंह सोखी से कहते हैं कि आपने कहा था कि इसमें मीडिल ईस्टन टेस्ट चाहिए। वो एक स्पेशल इंग्रीडिएंट मेरे हाथ लग चुका है। इतने में अंकिता कहती हैं मैं भी लाई हूं। इस पर  कृष्णा कहते हैं ये क्या है सिंदूर? जवाब में एक्ट्रेस बोरकुट कहती हैं। कृष्णा करते हैं हमें भी सूंघाना।

अंकिता के खुलासे से कृष्णा हैरान

वहीं हरपाल सिंह सोखी चौंकते हुए कहते हैं यहां पर बोरकुट कहां से आ गया? इसके जवाब में अंकिता चौड़ी होकर कहती हैं कि मैं खोजकर लाई हूं। दूसरी ओर कृष्णा बोरकुट सूंघते हुए कहते हैं कि हां यही वो स्पेशल इंग्रीडिएंट है और थैंक्यू बोलकर बोरकुट लेकर भाग जाते हैं। फिर अंकिता भी बोरकुट लेने के लिए उनके पीछे-पीछे भागती हैं। इसी दौरान उनके मुंह से निकलता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं, भाग नहीं सकती हूं। ये सुनकर सिर्फ कृष्णा ही नहीं, बल्कि हरपाल सिंह सोखी भी हैरान रह जाते हैं। कृष्णा पूछते हैं सच में?

करण कुंद्रा के भी उड़े होश

प्रोमो में आगे देखा गया कि कृष्णा गाना गाकर अंकिता को चिढ़ाते हैं। कहते हैं कि आज हमारे घर में आ रहा लल्ला है। ये बात सुनकर करण कुंद्रा के भी होश उड़ जाते हैं। फिर कृष्णा मजे लेते हुए कहते हैं विक्की भैया बोरकुट। ये सुनते हुए अंकिता हंसते हुए चली जाती हैं। शो का ये प्रोमो तेजी से वायरल हो गया है। फैंस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को बधाईयां देने लगे हैं। हालांकि प्रेग्नेंसी के सच के बारे में अंकिता और विक्की ही बता सकते हैं।

'लाफ्टर शेफ सीजन 2' को मिले विनर्स?

बता दें कि  'लाफ्टर शेफ सीजन 2' जल्द ही खत्म होने जा रहा है। इस शो का फिनाले एपिसोड भी शूट कर लिया गया है जिसे जल्द ही ऑन एयर किया जाएगा। वहीं शो के विनर पहले अली गोनी और रीम शेख बताए जा रहे थे। लेकिन अब गेम पूरी तरह से पलट गया है। सामने आए लीक वीडियो में करण कुंद्रा और एल्विश यादव के हाथ में ट्रॉफी नजर आ रही है। यही दोनों 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' के विनर बताए जा रहे हैं। हालांकि इन झलकियों की सच्चाई क्या है ये तो एपिसोड ऑनएयर होने के बाद ही साफ हो पाएगा।

कपल ने साल 2021 में रचाई थी शादी

वहीं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की बात करें तो दोनों 14 दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल की शादी को तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी ने सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स को पछाड़ किया कुछ ऐसा, खुशी से फूले नहीं समाए करण कुंद्रा; गोद में उठाकर लगे झूमने- VIDEO
 

पब्लिश्ड 26 June 2025 at 17:14 IST