अपडेटेड 24 June 2025 at 17:20 IST
तेजस्वी ने सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स को पछाड़ किया कुछ ऐसा, खुशी से फूले नहीं समाए करण कुंद्रा; गोद में उठाकर लगे झूमने- VIDEO
इंटरनेशनल योग डे के मौके पर 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' की सभी फीमेल कंटेस्टेंट्स को डेडलिफ्ट चैलेंज मिला। लेकिन इन सभी को पछाड़ करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड ने बाजी मार ली।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Tejashwi Prakash-Karan Kundrra: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी और कुकिंग बैटल शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। ये शो लोगों को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। शो के कंटेस्टेंट्स की मस्ती और हल्की-फुल्की नोंकझोंक लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस बीच शो का एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें फीमेल कंटेस्टेंट्स को डेडलिफ्ट करने का चैलेंज दिया गया था। इसमें करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश सभी को पछाड़ते हुए बाजी मार गईं।
हुआ यूं कि 22 जून को टेलीकास्ट हुए शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में इंटरनेशनल योग डे सेलिब्रेट किया गया। इसमें एल्विश यादव और विक्की जैन की जगह जन्नत जुबैर और तेजस्वी प्रकाश दिखाई दिए। इस दौरान सभी फीमेंल कंटेस्टेंट्स को डेडलिफ्ट चैलेंज मिला। इस दौरान रीम शेख, जन्नत जुबैर, अंकिता लोखंडे, निया शर्मा समेत अन्य ने डेडलिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाईं।
तेजस्वी ने किया डेडलिफ्ट
इसके बाद भारती सिंह ने तेजस्वी प्रकाश को ये चैलेंज एक्सेप्ट करने को कहा। पहले तो तेजस्वी ने कहा कि उनसे नहीं हो पाएगा। लेकिन फिर वो डेडलिफ्ट करने को राजी हो गईं। तेजस्वी ने आते ही वेट न सिर्फ लिफ्ट करने की कोशिश की, बल्कि करके भी दिखाया। ये देख सभी कंटेस्टेंट्स की आंखें फटी की फटी रह गईं। अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अली गोनी, कृष्णा अभिषेक तक हैरान रह गए।
गर्लफ्रेंड को गोद में उठा झूमने लगे करण
तेजस्वी के चैलेंज जीतते ही उनके बॉयफ्रेंड कुछ देर तो सोच में पड़ गए। ऐसा लगा जैसे उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। फिर खुशी से फूले नहीं समाए करण ने तेजस्वी को गोद में उठाया और झूमने लगे। कपल का ये प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
Advertisement
लाफ्टर शेफ सीजन 2 का फिनाले नजदीक
बता दें कि ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ का फिनाले नजदीक है। तकरीबन 5 महीनों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा ये शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस शो की जगह कोई और शो लेगा। ऐसे में दर्शकों को इस शो की कमी खलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो के विनर अली गोनी और रीम शेख होंगे। जबकि पहले रनअप करण कुंद्रा-एल्विश यादव और दूसरे रनरअप रुबिना दिलैक-राहुल वैद्य बताए जा रहे हैं। हालांकि अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: पहली एनिवर्सरी पर हुमा कुरैशी संग डांस कर रहे थे पति जहीर, ये देख बीच में आईं सोनाक्षी, हाथ से किया इशारा और फिर...
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 24 June 2025 at 17:20 IST