अपडेटेड 12 September 2024 at 13:56 IST
ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने शेयर किया हेल्थ अपडेट, हो रहे कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स
काफी समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान ने फैंस के साथ हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि उनका 'म्यूकोसाइटिस' काफी बेहतर है। साथ ही अपने प्रशंसकों को उन्हें ढेर सारा प्यार भेजने के लिए धन्यवाद दिया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

काफी समय से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान ने फैंस के साथ हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि उनका 'म्यूकोसाइटिस' काफी बेहतर है। साथ ही अपने प्रशंसकों को उन्हें ढेर सारा प्यार भेजने के लिए धन्यवाद दिया।
ब्रेस्ट कैंसर के लिए कीमोथेरेपी करवा रही हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक सेल्फी शेयर की, जिसमें वह पीले रंग की शर्ट में दिखाई दे रही हैंं।
अभिनेत्री ने स्टोरीज पर कैप्शन देते हुए लिखा, ''मैं आपकाे कुछ अपडेट देना चाहती हूं। मेरा म्यूकोसाइटिस पहले से बहुत बेहतर है। मैंने आपके सभी कमेंट और सुझावों को पढ़ा है। आप सभी ने मेरी बहुत मदद की है, आप सभी को ढेर सारा प्यार भेज रही हूंं।''
इससे पहले, हिना ने खुलासा किया था कि वह पांचवें कीमो इन्फ्यूजन से गुजर रही हैं।
Advertisement
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार के लिए मशहूर हिना ने 'फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 8', 'बिग बॉस 11' और 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया है।
वह 'हैक्ड', 'विशलिस्ट' और एक लघु फिल्म 'स्मार्टफोन' का भी हिस्सा रही हैं। हिना ने 'भसूड़ी', 'रांझणा', 'हमको तुम मिल गए', 'पत्थर वारगी', 'बारिश बन जाना', 'मैं भी बर्बाद ', 'मोहब्बत है', 'बरसात आ गई' जैसे म्यूजिक वीडियो और असीस कौर एवं साज भट्ट के हालिया ट्रैक 'हल्की हल्की सी' में अभिनय किया है।
Advertisement
हिना ने हाल ही में गिप्पी ग्रेवाल के साथ 'शिंदा शिंदा नो पापा' से पंजाबी फिल्म में डेब्यू भी किया था। उनकी अगली फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' पाइपलाइन में है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 September 2024 at 13:56 IST