अपडेटेड 12 September 2024 at 07:27 IST
कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स से जूझ रहीं हिना खान, कैंसर के इलाज के बीच लिया बप्पा का आशीर्वाद
Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंचीं जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। उन्होंने फैंस को कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स के बारे में भी बताया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Hina Khan : टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय अपनी सेहत का काफी ध्यान रख रही हैं। उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है और फिलहाल उनकी कीमोथेरेपी चल रही है। उनकी बॉडी में कीमोथेरेपी के इलाज के साइड इफेक्ट्स भी दिखने लगे हैं जिसने हिना को काफी परेशान कर दिया है। इन सबके बीच एक्ट्रेस हाल ही में गणेश उत्सव में पहुंचीं जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
सोशल मीडिया पर हिना खान की कई सारी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें वह प्रोड्यूसर एकता कपूर के घर पर हुए गणपति उत्सव में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान, ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस पैपराजी के कैमरे से बचते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर जाती हुई नजर आईं।
हिना खान ने गणेश उत्सव में लिया हिस्सा
हिना खान येलो और वाइट कलर का कॉर्ड-सेट पहनकर एकता कपूर के घर पहुंची थीं जहां उन्हें बाकी सेलिब्रिटीज के साथ गणपति के दर्शन करते हुए देखा गया। कई स्टार्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें हिना मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को रीशेयर भी किया है।
हालांकि, हिना खान को ऐसे किसी पब्लिक फंक्शन को अटेंड करते देख फैंस मिले-जुले रिएक्शन दे रहे हैं। जहां उनके फैंस हिना को लंबे समय बाद पैपराजी के कैमरे में स्पॉट होते देख खुश हो गए हैं, वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो उन्हें आराम करने को कह रहे हैं। बता दें कि कीमोथेरेपी शुरू होने के बाद इंफेक्शन का काफी खतरा रहता है, ऐसे में मरीजों को भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी जाती है। फैंस हिना को देख चिंतित हो गए हैं और उनसे ऐसे पब्लिक इवेंट में ना जाने की सलाह दे रहे हैं।
Advertisement
हिना खान हुईं कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स से परेशान
हिना ने कुछ समय पहले बताया था कि उन्हें म्यूकोसाइटिस हो गया है जिसके चलते उन्हें खाने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने फैंस से इसे ठीक करने के लिए टिप्स भी मांगे थे। अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें काफी आराम है। हालांकि, हिना ने फैंस के साथ ये भी शेयर किया कि कैसे हर 10 मिनट में उनका चेहरा पसीने से भीग जाता है और अब उन्हें इसकी आदत हो गई है।
ये भी पढ़ेंः हिना खान को कैंसर के इलाज के बीच हुई एक और बीमारी, हुआ बुरा हाल, लिखा- हर चीज दुख देती है…
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 12 September 2024 at 07:25 IST