
अपडेटेड 7 September 2024 at 12:46 IST
हिना खान को कैंसर के इलाज के बीच हुई एक और बीमारी, हुआ बुरा हाल, लिखा- हर चीज दुख देती है…
Hina Khan: मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच एक और बीमारी हो गई है। ये बीमारी उन्हें कीमोथैरेपी के चलते हुई है।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

हिना खान को कुछ समय पहले ही स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर का पता लगा था। अब कीमोथेरेपी के साइड इफेक्ट्स के चलते उन्हें म्यूकोसाइटिस हो गया है। Image: instagram

हिना ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि वो डॉक्टरों की एडवाइज फॉलो कर रही हैं। साथ ही उन्होंने म्यूकोसाइटिस से निपटने के लिए फैंस से रेमिडी भी मांगी है। Image: Instagram
Advertisement

हिना खान ने कहा कि म्यूकोसाइटिस के कारण उन्हें कुछ भी खाने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने इस चीज से गुजरने वाले लोगों से इसका इलाज भी पूछा है। Image: instagram

हिना ने अगले पोस्ट में अपनी तस्वीरें शेयर की और लिखा कि हर चीज दुख देती है, लेकिन स्माइल नहीं जानी चाहिए। बहुत सारी समस्याएं हैं, बिना दर्द हुए ठीक से खाना भी नहीं खा सकती। Image: instagram
Advertisement

उन्होंने लिखा- लेकिन यह नेगेटिव होने का कारण नहीं है। मैं मुस्कुराना और खुद को प्रोत्साहित करना चाहती हूं। मैं खुद से कहती हूं कि जल्द ये सब खत्म हो जाएगा। Image: instagram
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 7 September 2024 at 12:46 IST