अपडेटेड 31 July 2024 at 07:14 IST

कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने मुंडवाया सिर, मुस्कुराते हुए वीडियो किया शेयर तो भावुक हुए फैंस

Hina Khan: हिना खान ने अपना सिर मुंडवा लिया है। वह फिलहाल थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। जैसे ही उन्होंने वीडियो शेयर किया, तुरंत ही वायरल हो गया।

Follow : Google News Icon  
Hina Khan bald look
हिना खान ने मुंडवाया सिर | Image: @realhinakhan/instagram

Hina Khan: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के रोल से लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस हिना खान ने अपना सिर मुंडवा लिया है। वह फिलहाल थर्ड स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने बाल कटवा लिए थे और अब सामने आए नए वीडियो की माने तो, हिना ने पूरा सिर मुंडवा लिया है।

हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख उनके फैंस क्या, किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी। हिना की फिलहाल कीमोथेरेपी चल रही है जिसमें मरीज के बाल झड़ने लगते हैं। एक्ट्रेस दिन पर दिन अपने बालों को झड़ते हुए नहीं देखना चाहती थीं इसलिए उन्होंने कुछ दिन पहले खुद ही अपने बाल काट लिए थे।

हिना खान ने मुंडवाया सिर, शेयर किया वीडियो

हिना खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने काली टोपी पहनी हुई थी। जैसे ही हिना ने ये वीडियो पोस्ट किया, ये मिनटों में ही वायरल हो गया है। इसे देख लग रहा है कि मानो अब एक्ट्रेस ने अपने सारे बाल ही शेव ऑफ करवा लिए हो। 

फैंस लगातार हिना खान के इस वीडियो पर प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि कैसे एक्ट्रेस सिर मुंडवाकर भी उतनी ही खूबसूरत लग रही हैं जैसा बालों के साथ लगा करती थीं। वहीं बहुत से लोग गेट वेल सून लिखकर भी एक्ट्रेस के जल्द सेहतमंद होने की दुआएं मांग रहे हैं।

Advertisement

कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने शुरू किया काम

टीवी की कोमोलिका उर्फ हिना खान ने 15 जून को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह तैयार होती नजर आ रही थीं। कीमोथेरेपी सेशन के बाद वो पहली बार शूट कर रही थी, ऐसे में हिना थोड़ा घबराई हुई थीं। उन्होंने वाइट कलर की ड्रेस पहनी हुई थी और अपना मेकअप करवा रही थीं। चूंकि हिना अपने बाल कटवा चुकी थीं, ऐसे में उन्होंने शूटिंग के लिए विग पहनी हुई थी।

ये भी पढ़ेंः आप मेरी जिंदगी में शांति लाए… हार्दिक से तलाक के बाद नताशा ने ऐसे किया लाडले को बर्थडे विश

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 July 2024 at 07:14 IST