अपडेटेड July 31st 2024, 06:45 IST
Natasa Stankovic: बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक ने अपने लाडले बेटे अगस्त्य पांड्या (Agastya Pandya) को एक स्पेशल पोस्ट के जरिए बधाई दी है। बता दें कि नताशा टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से तलाक लेकर अपने होमटाउम सर्बिया चली गई हैं। अगस्त्य भी इस समय अपनी मां के साथ हैं।
अब सर्बियाई मॉडल ने कुछ घंटे पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने लाडले को बर्थडे विश किया है। उन्होंने अगस्त्य के साथ कई सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं जो जमकर वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में मां और बेटे की बॉन्डिंग साफ झलक रही है। एक्ट्रेस ने अपने जिगर के टुकड़े को अपने सीने से चुपकाए हुए पोस्ट किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसके साथ नताशा ने लिखा कि उनका ‘बूबा’ उनकी जिंदगी में प्यार, शांति और खुशी लेकर आया है।
नताशा ने कैप्शन में लिखा- “मेरा बूबा, आप मेरी जिंदगी में शांति, प्यार और हंसी लेकर आए हो। माय ब्यूटीफुल बॉय। आप मेरे लिए एक आशीर्वाद हो, इतने प्यारे और दयालु। हमेशा ऐसे ही रहना। मैं इस दुनिया को कभी आपकी दयालुता को बदलने नहीं दुंगी। मैं हमेशा आपका साथ दूंगी। हाथों में हाथ थामे… आई लव यू”।
हार्दिक पांड्या ने भी 30 जुलाई को अपने बेटे अगस्त्य को एक वीडियो के जरिए बर्थडे विश किया था जिसे देख किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी। वो इस मौके पर अपने लाडले को कितना मिस कर रहे थे, इस वीडियो से साफ दिख रहा था। इसके साथ उन्होंने एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा था।
वीडियो पुराना था जिसमें हार्दिक को अगस्त्य के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है। इसे शेयर करते हुए क्रिकेटर ने एक प्यारा सा कैप्शन भी अपने बेटे के लिए लिखा। उन्होंने लिखा, "तुम मुझे हर दिन आगे बढ़ने में मदद करते हो। मेरे पार्टनर इन क्राइम को जन्मदिन मुबारक हो, मेरे पूरे दिल से, मेरे अगू। तुमसे मैं शब्दों से परे प्यार करता हूं।" हार्दिक का ये पोस्ट फैंस को इमोशनल कर रहा है।
पब्लिश्ड July 31st 2024, 06:45 IST