अपडेटेड 2 August 2024 at 06:56 IST

कीमोथेरेपी के बाद झड़ते बाल से परेशान हुईं हिना, मुंडवा लिया सिर, बोलीं- बर्दाश्त नहीं हो रहा…

Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कुछ समय तक छोटे बाल रखने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया है। कैंसर के इलाज के बीच उनके बाल काफी झड़ रहे थे जिससे वो परेशान थीं।

Follow : Google News Icon  
hina khan goes bald
हिना खान ने कीमोथेरेपी के बाद मुंडवाया सिर | Image: @realhinakhan/instagram

Hina Khan: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस हिना खान ने कीमोथेरेपी शुरू होने के बाद अपना सिर मुंडवा लिया है। ये तो सभी जानते हैं कि वह स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं। उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो चुकी है। इस ट्रीटमेंट में मरीज के बाल झड़ने लगते हैं। इन्हीं सब से परेशान होकर हिना खान ने अपने सारे बाल कटवा लिए हैं।

हिना खान लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैंस को अपनी कैंसर जर्नी दिखा रही हैं। उन्होंने कहा कि फिजिकल हेल्थ से ज्यादा अच्छी हमारी मेंटल हेल्थ होनी चाहिए इसलिए एक्ट्रेस पूरी पॉजिटिविटी के साथ हील कर रही हैं।

हिना खान ने कीमोथेरेपी के बाद मुंडवाया सिर

‘कसौटी जिंदगी की’ की कोमोलिका उर्फ हिना खान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह फैंस को बताती नजर आ रही हैं कि भले ही उन्हें अपने छोटे बाल पसंद आए हो लेकिन अब वो उन्हें अलविदा कह रही हैं। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को मजबूत दिल और दिमाग रखकर ही जीता जा सकता है।

हिना वीडियो में आगे ये भी दिखाती हैं कि कैसे कीमोथेरेपी की डोज लगने के बाद उनके बाल झड़ने लगे हैं। हाथ पर बाल, तकिए पर बाल… हर जगह बाल ही बाल। इसके बाद वो कैंसर पीड़ितों से हौसला बनाए रखने को कहती हैं और बोलती हैं कि अपने झड़ते बाल उनसे अब और नहीं देखे जा रहे हैं इसलिए वो अपना सिर ही मुंडवा रही हैं।

Advertisement

हिना खान का जरा भी कम नहीं हुआ हौसला

हिना खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “छोटे बाल अलविदा कह रहे हैं। इस सबसे मुश्किल सफर के पढ़ाव को नॉर्मल करने की एक और कोशिश। याद रखना लेडीज, सब्र और शांति ही हमारी ताकत है। अगर हम अपना पूरा दिमाग इसपर लगा दें तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। शरीर के बजाय दिमाग। दुआ”।

ये भी पढ़ेंः कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने मुंडवाया सिर, मुस्कुराते हुए वीडियो किया शेयर तो भावुक हुए फैंस

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 August 2024 at 06:56 IST