अपडेटेड 25 April 2025 at 20:36 IST

'कश्मीरी मुसलमान होने के नाते...'; पहलगाम आतंकी हमले से टूटा हिना खान का दिल, हिंदुओं से मांगी माफी, कहा- देश के साथ हूं

Hina Khan on Pahalgam Attack: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए सभी हिंदुओं से माफी मांगी है।

Follow : Google News Icon  
Hina Khan on Pahalgam Attack
Hina Khan on Pahalgam Attack | Image: instagram

Hina Khan on Pahalgam Attack: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि एक मुसलमाल होने के नाते, वो सभी भारतीय और हिंदुओं से माफी मांगना चाहती हैं। उन्होंने लिखा कि अगर हम सच्चाई को स्वीकार नहीं करेंगे तो कुछ भी कहने का कुछ फायदा नहीं है। 

हिना ने लिखा कि जिस तरह "हार्टलेस, अमानवीय और ब्रेनवॉश किए आतंकियों ने ये हमला किया, जो खुद को मुसलमान बताते हैं, ये भयावह है। मैं सोच भी नहीं सकती कि किसी मुसलमान को बंदूक की नोक पर अपना धर्म त्यागने के लिए मजबूर किया जाए और फिर भी उसे मार दिया जाए। उन्होंने हमले में मरे लोगों के प्रति संवेदना जताई और लिखा कि एक मुसलमान और एक भारतीय होने के नाते उनका दिल टूट चुका है।

हिना खान ने क्यों मांगी हिंदुओं से माफी?

Hina Khan 'wholeheartedly, unconditionally' supports India's resolve to  avenge Pahalgam attack: 'As a Muslim…' - Hindustan Times

पहलगाम हमले का असर हिना की मेंटल हेल्थ पर भी पड़ा है। उन्होंने कहा कि ये उनका नहीं, पीड़ितों का दर्द है, ऐसा दर्द जो हर भारतीय महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि वो पूरे दिल से इस हमले की निंदा करती हैं और उन लोगों से नफरत करती हैं जिन्होंने ऐसा किया। वो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ हैं।

हिना लिखती हैं- "आतंकियों का कोई भी धर्म हो लेकिन वो मेरे लिए इंसान नहीं हैं। कुछ मुसलमानों की इस हरकत पर मैं शर्मिंदा हूं। मैं अपने साथी भारतीयों से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे हम सभी को अलग-थलग न करें। हम सभी जो भारत को अपना घर और मातृभूमि कहते हैं। अगर हम एक-दूसरे से लड़ेंगे तो वहीं करेंगे जो वे हमसे करवाना चाहते हैं, हमें बांटना, हमें लड़वाते रहना… और हमें भारतीयों के रूप में ऐसा नहीं होने देना चाहिए"। 

Advertisement

टीवी की ‘अक्षरा’ ने लिखा कि एक भारतीय होने के नाते वो अपने देश और सुरक्षा बलों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने लिखा कि "एक भारतीय के रूप में, मैं मानती हूं कि मेरे खूबसूरत देश में सभी धर्म सुरक्षित और समान हैं। मैं बिना शर्त इसका बदला लेने के अपने देश के संकल्प का समर्थन करूंगी। कोई बहाना नहीं। कोई सवाल नहीं।"

कश्मीरी पंडितों के लिए छलका हिना खान का दर्द

उन्होंने कश्मीरियों से ‘कश्मीरी पंडित समुदाय के भाइयों और बहनों को वापस लाने का आग्रह किया’। हिना ने कहा कि वो घाटी में बदलाव देख रही हैं और चाहती हैं कि चीजें जल्द सामान्य हो जाएं। उन्हें आम कश्मीरी की आंखों में दर्द और नुकसान दिखता है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे आम कश्मीरी के लिए बुरा लग रहा है जो इस नफरत की मार झेल रहा है’। वो घाटी में तिरंगे को देखकर सुकून में हैं और उम्मीद जताई कि भारतीय नारे ऐसे ही बोले जाएंगे। 

Advertisement

हिना ने यह भी लिखा कि वह एक भारतीय, एक मुसलमान और एक इंसान के तौर पर पीड़ितों के लिए न्याय चाहती हैं। उन्होंने कहा कि बिना किसी राजनीति, नफरत और बंटवारे के, हमें एक होकर देश के साथ खड़े होना चाहिए क्योंकि सबसे पहले हम केवल भारतीय हैं।

ये भी पढे़ंः Abir Gulaal: बॉलीवुड कमबैक के लिए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने ली तगड़ी फीस, पहलगाम हमले के बाद फिर लगा बैन!

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 April 2025 at 20:36 IST