अपडेटेड 25 April 2025 at 19:11 IST

Abir Gulaal: बॉलीवुड कमबैक के लिए पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने ली तगड़ी फीस, पहलगाम हमले के बाद फिर लगा बैन!

Fawad Khan Fees For Abir Gulaal: पाकिस्तानी स्टार फवाद खान फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से लंबे समय बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे थे।

Follow : Google News Icon  
Fawad Khan Fees For Abir Gulaal
Fawad Khan Fees For Abir Gulaal | Image: instagram

Fawad Khan Fees For Abir Gulaal: पाकिस्तानी स्टार फवाद खान लंबे समय बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे थे। वो आरती एस बागड़ी द्वारा निर्देशित फिल्म में नजर आने वाले थे। हालांकि, अब भारत में इसकी रिलीज पर काले बादल मंडराने लगे हैं। ऐसा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुआ है।

फवाद खान की बॉलीवुड कमबैक फिल्म ‘अबीर गुलाल’ शुरुआत से ही विवादों में रही है। इसमें फवाद को वाणी कपूर के साथ रोमांस करते देखा जा सकता है। जबसे इसका टीजर रिलीज हुआ है, तबसे ही फिल्म में एक पाकिस्तानी कलाकार के होने पर सवाल उठाए जा रहे थे। आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए फवाद खान ने काफी मोटी फीस ली है।

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के लिए फवाद खान की फीस

ऐसे में फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि इसे भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने फिर से पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में फवाद की फीस को लेकर कुछ डिटेल्स सामने आई हैं। 

Fawad Khan's Abir Gulaal may miss release after Pahalgam terror attack;  theatres wary of taking 'film with Pak actor' | Bollywood - Hindustan Times

सियासत की रिपोर्ट की माने तो, फवाद आमतौर पर एक फिल्म के लिए दो करोड़ रुपये लेते हैं जबकि टीवी के एक एपिसोड के लिए 15-20 लाख रुपये चार्ज करते हैं। हालांकि, फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के लिए उन्होंने 5-10 करोड़ रुपये की फीस ली है। वहीं उनकी हीरोइन वाणी कपूर ने कथित तौर पर डेढ़ करोड़ रुपये लिए हैं।

Advertisement

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ नहीं होगी भारत में रिलीज

फवाद खान पूरे 9 साल बाद हिंदी सिनेमा में वापसी कर रहे थे। वो पहले ही बॉलीवुड में ‘खूबसूरत’, ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। वो धीरे-धीरे कामयाबी के शिखर पर पहुंच रहे थे लेकिन उरी हमला होने के बाद भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगा दिया गया। अब सालों बाद फिर से फवाद बॉलीवुड में कमबैक की तैयारी कर रहे थे लेकिन पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी औकात दिखा दी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश शोक में है।

ANI के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। फिल्म 9 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब शायद भारत के सिनेमाघरों में दस्तक नहीं दे पाएगी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः पहलगाम हमले में पति को खोने वाली हिमांशी को जानते हैं एल्विश यादव, बोले- कॉलेज में साथ थी, 30 बार फोन किया…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 April 2025 at 19:11 IST