अपडेटेड 28 June 2024 at 12:55 IST
टीवी एक्ट्रेस हिना खान को हुआ ब्रेस्ट कैंसर, इलाज के बीच फैंस से की ये अपील
Hina Khan Breast Cancer: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। 36 वर्षीय एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उनका इलाज शुरू हो गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Hina Khan Breast Cancer: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। 36 वर्षीय एक्ट्रेस ने कई दिनों से चल रही अफवाहों पर विराम लगाते हुए ये खुलासा किया है। साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ये भी बताया कि उनका कैंसर का इलाज शुरू हो गया है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस ने इस मुश्किल समय में फैंस से उनके लिए दुआएं मांगने की अपील की है। साथ ही हिना ने अपने फैंस और फॉलोअर्स से उनके पर्सनल एक्सपीरियंस भी शेयर करने को कहा है जो ट्रीटमेंट में उनके काम आ सके।
हिना खान को हुआ स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर
बता दें कि कई दिनों से हिना खान सोशल मीडिया पर सैड पोस्ट कर रही थीं। ऐसे में खबरें आईं कि शायद उन्हें कैंसर हो गया है। अब कई दिनों की अफवाहों के बाद हिना ने खुद इनपर मुहर लगा दी है और एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है।
हिना खान ने अपने पोस्ट में लिखा है- “हेलो, मैं अपने फैंस और उन सभी लोगों के साथ हालिया अफवाह पर बात करना चाहती हूं जो मुझसे प्यार और मेरी परवाह करते हैं। मुझे स्टेज तीन के ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है। इस चुनौतीपूर्ण बीमारी के बावजूद, मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं। मैं इस बीमारी पर काबू पाने के लिए मजबूत, दृढ़ और पूरी तरह से कमिटिड हूं”।
Advertisement
हिना खान ने फैंस से मांगे उनके अपने एक्सपीरियंस
हिना ने आगे लिखा कि उनका इलाज पहले ही शुरू हो चुका है और वह और भी मजबूती के साथ इससे उबरने के लिए हर जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं। उन्होंने इस मुश्किल समय में फैंस से उनके लिए प्रार्थना करने और उन्हें थोड़ी प्राइवेसी देने के लिए कहा है।
कोमोलिका उर्फ हिना खान ने आगे फैंस से उनके अपने कैंसर के एक्सपीरियंस भी साझा करने के लिए कहा है जो उनके इलाज के समय उनके काम आ सकते हैं। उन्होंने वादा किया कि वह पूरे इलाज के दौरान पॉजिटिव रहेंगी और उन्हें पूरा यकीन है कि वह कैंसर को जल्द मात दे देंगी।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 June 2024 at 12:26 IST