अपडेटेड 28 June 2024 at 11:52 IST

तेरा पति लाए दूसरी बीवी फिर… अरमान मलिक की दो शादियों पर बवाल, उर्फी पर क्यों भड़कीं राखी सावंत?

Rakhi Sawant slams Uorfi Javed: अरमान मलिक की दो शादियों का उर्फी जावेद ने सपोर्ट किया था जिन्हें अब राखी सावंत ने फटकार लगाई है। देखिए क्या कुछ बोला-

Follow : Google News Icon  
Rakhi Sawant Slams Uorfi Javed For Supporting Armaan Malik wedding
उर्फी जावेद से नाराज हुईं राखी सावंत | Image: instagram

Rakhi Sawant slams Uorfi Javed: यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। तीनों इस समय एक टीवी रिएलिटी शो का हिस्सा हैं जहां उन्हें अक्सर अपनी लव स्टोरी, आपस के झगड़े और शादी को लेकर बात करते देखा जाता है जिसे लेकर वे ट्रोल भी हो रहे हैं। कुछ दिन पहले उर्फी जावेद उनके सपोर्ट में आई थीं जिन्हें अब राखी सावंत ने लताड़ लगाई है।

अरमान मलिक ने दो बार शादी की है। सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई थी। टीवी एक्ट्रेस देवोलीना चटर्जी ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई थी जिसके बाद उर्फी ने कहा कि ये उनकी मर्जी है और एक से ज्यादा बार शादी करने में कोई बुराई नहीं है। हालांकि, एक्ट्रेस राखी सावंत का इसमें अलग स्टैंड है।

उर्फी जावेद से राखी सावंत क्यों हुईं खफा?

अब राखी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने उर्फी से साफ शब्दों में पूछा कि क्या वह अपने पति की दूसरी बीवी को स्वीकार करेंगी। राखी ने कहा कि उर्फी की शादी अभी हुई नहीं है, होती तो वह कभी ऐसे बयान नहीं देती।

राखी ने कहा- ‘जितना मैं उर्फी को जानती हूं, अगर उसका पति दूसरी पत्नी लाता तो वह अपने पति और उसकी दूसरी बीवी दोनों को मार देती और जेल में बैठ जाती। उर्फी जब तुम्हें एक्सपीरियंस नहीं है तो शादी पर मत ही बोलो प्लीज’। राखी अपने वीडियो में ये भी कहती हैं कि ‘पायल खुश नहीं हैं। हमारे देश में बचपन से लड़कियों को पति के फैसले का समर्थन करना सिखाया जाता है इसलिए वह अरमान को सपोर्ट कर रही हैं’।

Advertisement

अरमान मलिक की दो शादियों पर क्या बोली थीं उर्फी जावेद?

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद ने अरमान मलिक की उनकी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ फोटो शेयर की थी। उसके साथ एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा था कि वह इन तीनों को काफी समय से जानती हैं और वे अच्छे लोग हैं। उर्फी ने आगे लिखा कि अगर वे तीनों खुश हैं तो हम उन्हें जज करने वाले कौन होते हैं। इतना ही नहीं, उर्फी जावेद ने आगे ये भी लिखा था कि बहुविवाह सदियों से कई संस्कृतियों और धर्मों का हिस्सा रहा है, इसलिए अगर ये तीनों इस चीज से संतुष्ट हैं, तो किसी को भी आलोचना करने का अधिकार नहीं है।

ये भी पढ़ेंः Ind Vs Eng: बटलर को पकड़ने पीछे गाड़ी से आए बुमराह और... टीम इंडिया की जीत पर मजेदार Memes वायरल

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 June 2024 at 11:52 IST