अपडेटेड 14 June 2025 at 07:59 IST

हिना खान ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद कैंसिल की अपनी शादी की दावत, पैपराजी से मांगी माफी, वीडियो वायरल

Hina Khan: हिना खान ने 4 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग शादी रचा ली है। वो एक स्पेशल वेडिंग पार्टी रखने वाली थी जिसे अब उन्होंने पोस्टपोन कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Hina Khan Cancels Her Wedding Party
Hina Khan Cancels Her Wedding Party | Image: instagram

Hina Khan: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अक्षरा उर्फ हिना खान ने शादी कर ली है। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को अपना हमसफर बनाया है जिसकी तस्वीरें अभी भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। बाद में हिना ने पैपराजी को अपनी शादी की एक दावत में इनवाइट किया था। हालांकि, अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद उन्होंने पार्टी पोस्टपोन कर दी है।

हिना खान इस समय स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इलाज के बीच ही उन्होंने और रॉकी ने 4 जून को हमेशा साथ रहने की कस्में खाईं। कपल ने अलग-अलग धर्म से होने के कारण रजिस्टर्ड मैरिज की थी। 

हिना खान ने कैंसिल की अपनी वेडिंग पार्टी

बाद में हिना खान ने अपनी छोटी सी शादी की पार्टी में फोटोग्राफरों को भी न्योता भेजा था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण एयर इंडिया विमान दुर्घटना के बाद इसे कैंसिल कर दिया। उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो इस प्लेन क्रैश की दुर्घटना पर दुख जताती नजर आ रही हैं। उन्होंने ये भी बताया कि कैसे वो अपनी वेडिंग पार्टी को फिलहाल के लिए कैंसिल कर रही हैं। उन्होंने फिर पैपराजी से माफी भी मांगी। 

इसके अलावा, हिना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिसेप्शन को पोस्टपोन करने को लेकर पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था- "अहमदाबाद में हुई दिल दहला देने वाली त्रासदी को देखते हुए, हमने अपनी शादी के बाद के जश्न को पोस्टपोन करने का फैसला किया है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।"

Advertisement

अहमदाबाद में टेकऑफ होते ही प्लेन हुआ क्रैश

गुरुवार, 12 जून को दोपहर 1 बजकर 38 मिनट पर एयर इंडिया के विमान AI 171 ने सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और 2 मिनट बाद ही 1 बजकर 40 मिनट पर हादसे का शिकार हो गया। प्लेन टेकऑफ करने के बाद 625 फीट की ऊंचाई पर ही पहुंचा था कि अचानक विमान का बैलेंस बिगड़ने लगा और तेज आवाज के साथ नीचे की तरफ आता चला गया। दोपहर 1.40 बजे विमान क्रैश हो गया। 

ये भी पढे़ंः Air India Plane Crash: जांच के लिए अमेरिका जाएगा ब्लैक बॉक्स? जानिए इससे कैसे पता चलती है प्लेन क्रैश की वजह

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 June 2025 at 07:59 IST