अपडेटेड 15 July 2024 at 07:57 IST

तू है तो मुझे फिर और क्या चाहिए… कैंसर से जूझ रहीं हिना का खूब ख्याल रख रहे BF, बनाया स्पेशल खाना

Hina Khan: हिना खान के लिए उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने एक स्पेशल संडे मील बनाया है। रॉकी कैंसर जर्नी में हिना का खूब ख्याल रख रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Hina Khan boyfriend Rocky Jaiswal
हिना खान के लिए रॉकी जायसवाल ने बनाया खाना | Image: instagram

Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय अपनी जिंदगी में बड़े मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उनकी कीमोथेरेपी शुरू हो चुकी है और हिना बड़े ही पॉजिटिव एटिट्यूड के साथ इस बीमारी से डील कर रही हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस चैलेंजिंग सफर पर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) भी उनके साथ हैं जिन्होंने हिना को एक प्यारा सरप्राइज दिया है।

हिना और रॉकी सालों से डेट कर रहे हैं और कभी एक-दूसरे पर प्यार बरसाने का मौका नहीं गंवाते। हिना खान को जबसे ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है, तबसे तो वो उनका और ध्यान रख रहे हैं। हाल ही में रॉकी ने संडे को ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस के लिए स्पेशल मील बनाया है। 

हिना खान के लिए बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने बनाया स्पेशल मील

रॉकी जायसवाल इस मुश्किल समय में हिना खान को काफी पैंपर कर रहे हैं और उनका मूड चीयर करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने संडे वाले दिन हिना के लिए अपने हाथों से टेस्टी खाना बनाया था। उन्होंने हिना खान की कई सारी तस्वीरें भी पोस्ट की है जिसमें वह खाने का इंतजार करती नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों के साथ रॉकी जायसवाल ने कैप्शन में लिखा कि जब हिना खान उनके साथ होती हैं, तो उन्हें और किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता। उनके मुताबिक, “जब वह मुस्कुराती है तो रोशनी तेज हो जाती है। जब वो खुश होती है तो जिंदगी समझ आती है। जब वह मेरे साथ होती है, मैं बहुत अधिक जी लेता हूं। जब मैं उसके साथ होता हूं, इससे ज्यादा कुछ मायने नहीं रखता। उसका पसंदीदा खाना बनाया। ये मेरे लव के लिए वीकेंड स्पेशल है”।

Advertisement

हिना खान की कैंसर जर्नी बनी लाखों के लिए प्रेरणा

हिना खान की कैंसर जर्नी दुनियाभर में मौजूद कैंसर के मरीज और उनके करीबियों के लिए एक प्रेरणा बन रही है कि इस मुसीबत से कैसे डील किया जाए। कैंसर ना छोटी बीमारी है और ना ही इसका इलाज आसान है, फिर भी हिना चेहरे पर मुस्कान लिए अपना ट्रीटमेंट ले रही हैं और अपनी मां को भी खुश रखने की कोशिश कर रही हैं। वह लगातार सोशल मीडिया के जरिए पॉजिटिव पोस्ट कर रही हैं जिसके बाद उनके रवैये की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः अनंत ने शादी में पहने स्नीकर्स-चप्पल...फिर कैसे हुई जूता चुराई की रस्म, साली पर लुटाए पैसे?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 July 2024 at 07:56 IST