अपडेटेड 14 July 2024 at 21:01 IST

अनंत ने शादी में पहने स्नीकर्स-चप्पल...फिर कैसे हुई जूता चुराई की रस्म, साली पर लुटाए पैसे?

शादी के मौके पर अनंत अंबानी को ऑरेंज शरेवानी के नीचे स्नीकर्स पहने दिखे। इसके बाद वरमाला के दौरान भी दूल्हे राजा को लाल रंग शेरवानी के साथ चप्पल में देखा गया।

Follow : Google News Icon  
Anant Radhika Wedding
अनंत-राधिका की शादी | Image: Instagram

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी इस साल की सबसे चर्चित वेडिंग बन गई है। मार्च से शुरू हुआ सेलिब्रेशन अब तक चल रहा है। 12 जुलाई को सात फेरे लेकर अनंत-राधिका सात जन्मों के बंधन में तो बंध चुके हैं। आज यानी 14 जुलाई को उनका वेडिंग रिसेप्शन है।

अनंत अंबानी की शादी से जुड़ी हर छोटी बड़ी बातें जानने में लोगों को काफी दिलचस्पी है। जैसे कि किसने क्या पहना, अंबानी परिवार ने मेहमानों को क्या क्या तोहफे दिए... वगैरह वगैरह। ऐसे ही लोग जानना चाहते हैं कि अनंत अंबानी की जूता चुराई की रस्म आखिर कैसे हुई और उन्होंने अपनी साली को क्या दिया? आइए जान लेते हैं इसके बारे में…

अनंत ने पहने स्नीकर्स और चप्पल

दरअसल, अनंत अंबानी अपनी शादी में नया ट्रेंड सेट करते नजर आए। उन्होंने शादी में जूते पहने ही नहीं। इसकी जगह वह स्नीकर्स और चप्पल में दिखाई दिए। जी हां, शादी के मौके पर अनंत अंबानी को ऑरेंज शरेवानी के नीचे स्नीकर्स पहने दिखे। इसके बाद वरमाला के दौरान भी दूल्हे राजा को लाल रंग शेरवानी के साथ चप्पल में देखा गया।

अब शादी में अनंत ने स्नीकर्स और चप्पल पहनकर अनंत ने नया ट्रेंड तो जरूर शुरू कर दिया, जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर उनकी जूता चुराई की रस्म हुई तो हुई कैसे?

Advertisement

जूता चुराई की कैसे हुई रस्म?

अनंत-राधिका की शादी में जूता चुराई की रस्म हुई या नहीं, ये तो नहीं मालूम। लेकिन हां चप्पल चुराई की जरूर हो सकती है। अनंत ने अपनी साली यानी राधिका की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट को क्या तोहफा दिया, इसकी डिटेल्स भी अभी सामने नहीं आई है।

बात करें अनंत-राधिका की शादी की तो दोनों ने 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में सात फेरे लिए। इनकी शादी में देश-विदेश की कई हस्तियां शामिल हुईं। वहीं शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी भी रखी गईं, जिसमें भी कई जाने-माने चेहरे पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी समारोह में शिरकत कर न्यूली वेड कपल को अपना आशीर्वाद दिया। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जब अंबानी दर पर पधारे शंकराचार्य, नीता ने उतारी आरती, अनंत-राधिका को मिला जगद्गुरु का आशीर्वाद

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 14 July 2024 at 21:01 IST