अपडेटेड 14 July 2024 at 13:12 IST

जब अंबानी दर पर पधारे शंकराचार्य, नीता ने उतारी आरती, अनंत-राधिका को मिला जगद्गुरु का आशीर्वाद

Anant-Radhika: अनंत और राधिका को शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से शुभ आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है।

Follow : Google News Icon  
Shankaracharya Ji at Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding
शंकराचार्य ने दिया अनंत और राधिका को आशीर्वाद | Image: instagram

Anant-Radhika: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant Wedding) ने 12 जुलाई को शादी रचा ली है। कपल महीनों से चल रहे प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद आखिरकार हमेशा के लिए एक-दूजे का हो गया है। शादी के एक दिन बाद कपल के लिए शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया था जिसमें जगद्गुरु शंकराचार्य को भी आदरपूर्वक आमंत्रित किया गया था।

अनंत और राधिका को अपने विवाह समारोह में हिंदू जगत के दो सबसे बड़े संत द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती (Shankaracharya of Dwarka Peeth Swami Sadananda Saraswati) और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद (Shankaracharya of Jyotirmath Swami Avimukteshwaranand) से शुभ आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है।

नीता अंबानी ने उतारी जगद्गुरु शंकराचार्य की आरती

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद समारोह से एक इनसाइड वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि कैसे खुद मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने बड़े ही पारंपरिक तरीके से संतों का स्वागत किया था। जब शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे तो नीता अंबानी ने उनकी आरती उतारी। 

इस दौरान, नीता के हाथ में कलश और नारियल मौजूद होता है। जहां नीता जगद्गुरु शंकराचार्य की आरती उतार रही थीं, वहीं उनके पति मुकेश अंबानी पीछे हाथ जोड़कर खड़े थे। 

Advertisement

शंकराचार्य जी ने दिया अनंत और राधिका को आशीर्वाद

वीडियो में आगे दिख रहा है कि कैसे अनंत और राधिका भी शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। इस दौरान, उन्होंने कपल को प्रसाद दिया जबकि अनंत और राधिका शीश झुकाकर खड़े रहे। वहीं शंकराचार्य जी ने मुकेश अंबानी को रुद्राक्ष की माला भी पहनाई थी। 

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद और शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती के अलावा, अंबानी परिवार ने स्वामी रामभद्राचार्य, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और योग गुरु रामदेव को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया था।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जब अमिताभ के पैर छूने लगे रजनीकांत, बिग बी ने रोका और सीने से लगा लिया, दिल जीत रहा VIDEO

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 14 July 2024 at 13:12 IST