अपडेटेड 19 April 2025 at 14:54 IST
'वो इंडस्ट्री की हर औरत के साथ सोता है', प्रीतिका राव के आरोपों पर बुरी तरह भड़के हर्षद अरोड़ा, बोले- मानहानि का मुकदमा...
हर्षद ने बताया कि शूटिंग के समय उनकी और प्रीतिका की नहीं बनती थीं, लेकिन दोनों प्रोफेशनल रहते थे। वहीं, शो खत्म होने के बाद उनकी एक-दूसरे से बात भी नहीं हुई।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Harshad Arora- Preetika Rao Controversy: साल 2013 में आया 'बेइंतहा' सीरियल का लीड कपल हर्षद अरोड़ा और प्रीतिका राव 12 साल बाद सुर्खियों में हैं। 'विवाह' फेम एक्ट्रेस अमृता राव की बहन प्रीतिका ने अपने को-स्टार पर बेहद ही संगीन आरोप लगाए, जिसके बाद हर्षद की तरफ से भी उन्हें जवाब दिया है। एक्टर ने इसके लिए उन्हें कोर्ट तक घसीटने की धमकी दे दी।
प्रीतिका राव के कुछ स्क्रीनशॉट्स हाल ही में इंस्टाग्राम पर वायरल हुए, जिसमें वह हर्षद अरोड़ा को लेकर चौंकाने वाला बयान करती नजर आईं। एक्ट्रेस ने कहा, "वो इंडस्ट्री की हर औरत के साथ सोता है।"
प्रीतिका के आरोपों पर हर्षद का आया जवाब
प्रीतिका के गंभीर आरोप पर जवाब देते हुए हर्षद अरोड़ा ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि उन्होंने ऐसा पब्लिसिटी या अटेंशन पाने या फिर किसी और वजह से ऐसा कहा। लेकिन यह बेहद ही बेमतलब था। इतने साल हो गए और अब ये सब क्यों लिखना?
हर्षद ने यह भी बताया कि शूटिंग के समय उनकी और प्रीतिका की नहीं बनती थीं, लेकिन फिर भी दोनों प्रोफेशनल रहते थे। वहीं, शो खत्म होने के बाद उनकी एक-दूसरे से बात भी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वो उनके इस कमेंट से हैरान और परेशान हैं। उन्होंने कभी प्रीतिका को लेकर पब्लिकली उनके बारे में व्यक्तिगत रूप से बात नहीं की है। सोशल मीडिया पर जो किया, वो उनकी मर्जी से नहीं गया था।
Advertisement
‘चाहूं तो कर सकता हूं मुकदमा, लेकिन…’
एक्टर ने कहा कि प्रीतिका को सामने आकर साफ करना चाहिए कि उन्होंने यह सब किस स्टेट ऑफ माइंड में कहा। आप हर समय आलिया ('बेइंतहा' में प्रीतिका का किरदार) बनकर उस जोन में नहीं रह सकतीं। सपनों से बाहर निकलो। हर्षद ने यह भी कहा कि वह चाहें तो इसके लिए उन पर मानहानि का मुकदमा भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उनके पास इतना समय नहीं।
प्रीतिका राव ने किया था ये कमेंट
हाल ही में रेडिट पर प्रीतिका राव की इंस्टाग्राम यूजर के साथ चैट का कथित स्क्रीनशॉट सामने आया था। इसमें एक्ट्रेस अपनी और हर्षद अरोड़ा की रोमांटिक सीन्स की रील शेयर करने पर भड़क गईं। उन्होंने यूजर को फटकार लगाते हुए कहा, "शर्म आनी चाहिए तुम्हें। इन वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए, जबकि मैंने तुमसे बार-बार मांग की है कि मेरे वीडियो को ऐसे आदमी के साथ पोस्ट न करें जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है।"
Advertisement
हर्षद अरोड़ा और प्रीतिका राव टीवी सीरियल 'बेइंतहा' में एक साथ नजर आए थे, जिसमें दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई थी। सीरियल दिसंबर 2013 में शुरू हुआ था, और नवंबर 2014 तक चला था। बता दें कि हर्षद अरोड़ा साल 2024 में मुस्कान राजपूत के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 19 April 2025 at 14:54 IST